बिना खरीदे BMW या मर्सिडीज से करना चाहते हैं सफर, जानें कितना लगेगा एक दिन का किराया, ऐसे करें बुक
BMW और मर्सिडीज का नाम सुनते ही आंखों के सामने शानदार डिजाइन, आरामदायक सीटें और तेज रफ्तार वाली गाड़ियां आती हैं. ये गाड़ियां न सिर्फ स्टाइल देती हैं, बल्कि रास्ते पर सबका ध्यान भी खींचती हैं. शादी, बिजनेस मीटिंग, एयरपोर्ट ट्रांसफर या किसी खास मौके के लिए लोग इन्हें रेंट करते हैं.

BMW and Mercedes: भारत में गाड़ियों का काफी क्रेज है. लोग हर साल लग्जरी गाड़ियों पर लाखों-करोड़ों खर्च करते हैं. इस लग्जरी गाड़ी की लिस्ट में BMW और Mercedes भी शामिल हैं. कई दफा लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता कि वे इस गाड़ी को खरीद सकें. वे अक्सर सपना देखते हैं कि सड़क पर दौड़ते हुए एक चमचमाती कार में बैठे हैं, हवा आपके चेहरे को छू रही है. इंजन की आवाज इतनी मीठी है जैसे कोई गाना बजा रहा हो. लेकिन आपके पास इतना पैसा नहीं कि आप इसे खरीद सकें. ऐसे में आप इसे रेंट भी कर सकते हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि आखिर BMW या मर्सिडीज को रेंट करने में कितना पैसा लगता है.
BMW और मर्सिडीज का नाम सुनते ही आंखों के सामने शानदार डिजाइन, आरामदायक सीटें और तेज रफ्तार वाली गाड़ियां आती हैं. ये गाड़ियां न सिर्फ स्टाइल देती हैं, बल्कि रास्ते पर सबका ध्यान भी खींचती हैं. शादी, बिजनेस मीटिंग, एयरपोर्ट ट्रांसफर या किसी खास मौके के लिए लोग इन्हें रेंट करते हैं. लेकिन सवाल यह है कि भारत में इन गाड़ियों को किराए पर लेने की कीमत क्या है? और इसे बुक करने का तरीका क्या है?
कितना हैं रेंट ?
भारत में BMW और मर्सिडीज को रेंट करने की कीमत कई चीजों पर निर्भर करती है. जैसे कि आप किस शहर में हैं, कौन सा मॉडल ले रहे हैं, कितने समय के लिए चाहिए और ड्राइवर के साथ चाहिए या बिना ड्राइवर. आमतौर पर, ये गाड़ियां ड्राइवर के साथ ही मिलती हैं, क्योंकि ये लग्जरी गाड़ियां हैं और रेंटल कंपनियां जोखिम नहीं लेना चाहतीं. फिर भी, कुछ जगहों पर सेल्फ-ड्राइव ऑप्शन भी मिल जाता है.
कुछ लोकप्रिय मॉडल्स और उनकी रेंटल कीमत (प्रति दिन, ड्राइवर के साथ):
कार मॉडल | प्रति दिन रेंट (₹) | अतिरिक्त नोट्स |
---|---|---|
BMW 3/5 Series | 6,000 – 7,000 | शादी/बिजनेस के लिए पॉपुलर. लोअर एंड पर बेस मॉडल. |
BMW X1/X7 SUV | 7,000 – 12,000 | SUV के लिए ज्यादा, फैमिली ट्रिप आइडियल. |
BMW 7 Series | 10,000 – 15,000 | हाई-एंड, प्रीमियम इवेंट्स के लिए. |
Mercedes C/E-Class | 6,500 – 7,500 | एंट्री-लेवल लग्जरी, कम्फर्ट फोकस्ड. |
Mercedes S-Class | 12,000 – 20,000 | फ्लैगशिप मॉडल, VIP ट्रांसपोर्ट के लिए. |
Mercedes GLE/GLS SUV | 15,000 – 25,000 | SUV वेरिएंट, ग्रुप ट्रैवल के लिए. |
आउटस्टेशन ट्रिप की कीमत
अगर आप इन गाड़ियों को शहर के बाहर ले जाना चाहते हैं, तो कीमत अलग होगी. आमतौर पर, 70 रुपये प्रति किलोमीटर का अतिरिक्त चार्ज लगता है. साथ ही, न्यूनतम 250 किलोमीटर प्रति दिन का चार्ज भी लिया जाता है. उदाहरण के लिए, अगर आप दिल्ली से आगरा BMW 5 सीरीज में जाते हैं, तो बेस रेंट (6,000 रुपये) के साथ किलोमीटर चार्ज (लगभग 14,000 रुपये, 200 किमी के लिए) जोड़ा जाएगा.
सेल्फ-ड्राइव ऑप्शन
कुछ कंपनियां जैसे Zoomcar सेल्फ-ड्राइव के लिए BMW या मर्सिडीज देती हैं, लेकिन ये ऑप्शन कम ही मिलता है. इसकी कीमत 3,500 से 5,000 रुपये प्रति दिन हो सकती है, लेकिन इसमें डिपॉजिट (10,000-20,000 रुपये) देना पड़ता है. साथ ही, इंश्योरेंस और डैमेज की शर्तें भी सख्त होती हैं.
कीमत को प्रभावित करने वाले कारण
- दिल्ली और मुंबई में ज्यादा ऑप्शन्स हैं, लेकिन बैंगलोर में रेट्स थोड़े कम हो सकते हैं.
- शादी के सीजन (नवंबर-फरवरी) में कीमतें 20-30 फीसदी तक बढ़ सकती हैं.
- अगर आप 3 दिन या उससे ज्यादा के लिए बुक करते हैं, तो 10-20 फीसदी डिस्काउंट मिल सकता है.
- गाड़ी में डेकोरेशन, अतिरिक्त AC या स्पेशल रिक्वेस्ट की वजह से कीमत बढ़ सकती है.
कैसे बुक करें?
- IndiaMart, Luxorides, Zoomcar, या Myles जैसी वेबसाइट्स पर ऑनलाइन बुकिंग करें. वहां आपको कई ऑप्शन्स और कीमतें मिलेंगी.
- दिल्ली में India Taxi Online, बैंगलोर में Siddeshwara Travels जैसे लोकल प्रोवाइडर्स से संपर्क करें.
- हमेशा रेंटल कंपनी के रिव्यू चेक करें. इंश्योरेंस और किलोमीटर लिमिट की शर्तें पहले पढ़ लें. एडवांस बुकिंग से सस्ते रेट्स मिल सकते हैं.
Latest Stories

सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली ये टॉप 7 कारें, कीमत 10.70 लाख रुपये से शुरू, लिस्ट में एक से एक भौकाली

99% लोग नहीं जानते वाटर पंप बेल्ट को समय पर क्यों बदलें? छोटी-सी गलती से हो सकता है बड़ा नुकसान

₹1.29 लाख तक सस्ती हुई Maruti Suzuki की कारें, चौंका देंगे Wagnor-Baleno के दाम; जानें क्या है ताजा रेट
