6 एयरबैग वाली Maruti Invicto ने साबित किया दम, Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टार रेटिंग
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की प्रीमियम हाइब्रिड SUV Maruti Invicto ने Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल कर अपनी सेफ्टी को साबित किया है. 6 एयरबैग्स और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस यह वाहन अब Dzire और Vitara के बाद कंपनी के 5-स्टार BNCAP पोर्टफोलियो में शामिल हो गया है.
Invicto Bharat NCAP 5 Star Rating: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रीमियम स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड यूटिलिटी व्हीकल (UV) Invicto ने Bharat NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है. यह उपलब्धि कंपनी के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह उसकी ‘सेफ्टी फर्स्ट’ वाली छवि को और मजबूत करती है तथा भारतीय ग्राहकों में बढ़ती सेफ्टी जागरूकता को संबोधित करती है. मारुति सुजुकी इंडिया ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. इस सफलता के साथ ही, Invicto अब ऑल-न्यू Dzire और Vitara के बाद कंपनी के 5-स्टार BNCAP पोर्टफोलियो में शामिल हो गया है. इससे मारुति सुजुकी की प्रीमियम और हाई-सेफ्टी वाहनों की कैटेगरी में मजबूत उपस्थिति दर्ज हुई है.
ग्राहकों को सशक्त बनाने वाला कदम
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा कि सेफ्टी हमेशा से मारुति सुजुकी की प्रोडक्ट फिलॉसफी का केंद्र रही है. उन्होंने कहा, “Bharat NCAP ने भारत में वर्ल्ड-क्लास टेस्टिंग प्रोटोकॉल की शुरुआत की है, जिससे ग्राहक इनफॉर्म्ड विकल्प चुनने में सशक्त हुए हैं.” ताकेउची के अनुसार, कंपनी अब 15 मॉडल्स के 157 वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स को मानक उपकरण के रूप में पेश कर रही है, जो सेफ्टी के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दिखा रहा है.
NEXA और ARENA के जरिए सेफ्टी का संकल्प
ताकेउची ने आगे कहा, “NEXA सेफ्टी शील्ड और ARENA सेफ्टी शील्ड जैसी पहलों के माध्यम से हमने अपने वाहनों की पूरी रेंज में बेहतर सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्डाइज किया है, जिन्हें हमने अपने बेशकीमती ग्राहकों के लिए कम्फर्ट और इनोवेशन के साथ जोड़ा है.” यह कदम कंपनी की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत वह अपने वाहनों में सेफ्टी मानकों को एक अतिरिक्त फीचर के बजाय एक आवश्यक फीचर्स के रूप में स्थापित करना चाहती है.
2023 में हुई थी Bharat NCAP की शुरुआत
Bharat NCAP की शुरुआत सितंबर 2023 में हुई थी और इसका उद्देश्य भारतीय सड़क स्थितियों व टक्कर के मानकों के आधार पर वाहनों की सुरक्षा का आकलन करना है. इससे पहले, भारत में बिकने वाले वाहन Global NCAP के टेस्ट्स से गुजरते थे, जिनके मानक अलग होते थे. BNCAP की शुरुआत के बाद से कार निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को इसके लिए टेस्ट करवा रही हैं और 5-स्टार रेटिंग को ग्राहकों के बीच एक मजबूत सेलिंग पॉइंट के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: कार मालिकों के लिए रामबाण इलाज, सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा चूहों से छुटकारा; जानें पूरा प्रोसेस