कार मालिकों के लिए रामबाण इलाज, सिर्फ 1 रुपये में मिलेगा चूहों से छुटकारा; जानें पूरा प्रोसेस
कार मालिकों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुके चूहों से अब सिर्फ 1 रुपये में छुटकारा पाया जा सकता है. चूहे अक्सर कार की इलेक्ट्रिकल वायरिंग, सेंसर और इंजन पार्ट्स को कुतरकर हजारों-लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाते हैं. जानें इस आसान और सस्ते प्रोसेस को अपनाकर कैसे आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकते हैं.
Car rat solution: शहरों में रहने वाले अधिकांश कार मालिकों के लिए चूहों का आतंक एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है. अक्सर पार्किंग में खड़ी कारों में घुसकर ये छोटे से दिखने वाले जीव हजारों-लाखों रुपये का नुकसान पहुंचा देते हैं. कार की इलेक्ट्रिकल वायरिंग, महंगे सेंसर, इंजेक्टर वायर, डैशबोर्ड और एसी के पैनलों को कुतरकर ये चूहे कार मालिकों की नाक में दम कर देते हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं उस नुस्खे के बारे में, जिससे आप आसानी से इस समस्या का इलाज कर सकते हैं.
क्यों है चूहों से खतरा?
कारों में चूहों के घुसने की घटनाएं आम हैं, खासकर ठंड के मौसम में. चूहे गर्माहट और सुरक्षा की तलाश में कार के इंजन या अंदरूनी हिस्सों में घुस जाते हैं. वे अपने लगातार बढ़ते दांतों को घिसने के लिए प्लास्टिक, रबर और विशेष रूप से तारों को कुतरते हैं.
इससे कार का इलेक्ट्रिक सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो सकता है और मरम्मत का खर्च कई बार हजारों से लेकर लाखों रुपये तक पहुंच जाता है. इस समस्या से निपटने के लिए लोग अक्सर कीटनाशक, चूहेदानी या प्रोफेशनल पेस्ट कंट्रोल सर्विस का सहारा लेते हैं, जो महंगे या फिर हमेशा प्रभावी नहीं होते.
क्या है 1 रुपये वाला तरीका?
इस नुस्खे में बेहद सामान्य और सस्ती चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. खास बात यह है कि यह चूहों को मारता नहीं, बल्कि उन्हें कार से दूर भगाता है.
सामग्री:
- 1 रुपये का तंबाकू का पैकेट
- 2 चम्मच शुद्ध देसी घी
- बेसन या गेहूं का आटा
- जरूरत के हिसाब से पानी
बनाने की विधि:
- एक बाउल में तंबाकू और बेसन (या आटा) डालकर अच्छी तरह मिला लें.
- अब इसमें दो चम्मच देसी घी मिलाएं.
- थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए नरम आटा गूंथ लें.
- आटा तैयार होने के बाद उसकी छोटी-छोटी लोई (गोलियां) बना लें.
इस्तेमाल का तरीका
इन छोटी गोलियों को कार के इंजन के आस-पास या उन जगहों पर रख दें, जहां से चूहों के आने-जाने की संभावना हो. चूहा इन लोइयों को खाने की कोशिश करेगा, लेकिन तंबाकू की तीव्र गंध और स्वाद उसके लिए असहनीय होंगे. तंबाकू की यह गंध चूहों को बेहद नापसंद होती है. ऐसा माना जाता है कि इस अनुभव के बाद चूहा उस स्थान और कार से दूर भाग जाता है और दोबारा वहां आने की हिम्मत नहीं करता.
यह भी पढ़ें: e-पासपोर्ट के लिए ऐसे करें अप्लाई, जानें फीस और रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस