2026 में मारुति सुजुकी की बड़ी तैयारी, EV से लेकर Brezza Facelift तक होंगी 4 नई कारें लॉन्च; देखें लिस्ट
मारुति सुजुकी 2026 में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करने जा रही है. कंपनी अगले साल दो नई इलेक्ट्रिक कारें, एक फ्लेक्स-फ्यूल मॉडल और लोकप्रिय Brezza का फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी में है. यहां पर हमने सभी कारों की फोटोज भी डाली है. देखें विस्तार से सभी के बारे में.
Maruti Suzuki 2026 Car Launch Line-up: साल 2025 में मारुति सुजुकी ने भारत में सिर्फ एक नई कार- Victoris मिडसाइज SUV लॉन्च की थी. आमतौर पर हर साल 2-3 नए मॉडल उतारने वाली कंपनी के हिसाब से यह रफ्तार थोड़ी धीमी रही. लेकिन 2026 में मारुति सुजुकी पूरी तैयारी के साथ वापसी करने जा रही है. अगले साल कंपनी अपने पोर्टफोलियो में दो इलेक्ट्रिक वाहन (EV), एक फ्लेक्स-फ्यूल कार और Brezza का फेसलिफ्ट वर्जन जोड़ने वाली है. आइए जानते हैं 2026 में लॉन्च होने वाली मारुति की सभी अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से.
Maruti Suzuki e Vitara
संभावित लॉन्च: जनवरी 2026
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara लंबे समय से चर्चा में है और अब आखिरकार यह जनवरी 2026 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है. यह एक मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV होगी, जो सीधे तौर पर Mahindra BE 6, Hyundai Creta Electric, MG ZS EV, Vinfast VF6 और Tata Curvv EV जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी.

e Vitara में 49kWh और 61kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेंगे, जिनके साथ आगे की तरफ लगा इलेक्ट्रिक मोटर होगा. कंपनी का दावा है कि यह SUV 543 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगी. सेफ्टी के मामले में भी यह कार मजबूत है और इसे भारत NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है.
Maruti Suzuki Fronx Flex Fuel
संभावित लॉन्च: 2026 की दूसरी छमाही
मारुति सुजुकी 2026 में अपनी पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार भी लॉन्च करने जा रही है. यह टेक्नोलॉजी Fronx कॉम्पैक्ट SUV में देखने को मिलेगी. हालांकि इंजन से जुड़ी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन खास बात यह है कि यह इंजन E85 फ्यूल को सपोर्ट करेगा, जिसमें 85 फीसदी इथेनॉल और 15 फीसदी पेट्रोल का मिश्रण होता है.

डिजाइन और फीचर्स के मामले में Fronx Flex Fuel मौजूदा मॉडल जैसी ही रहने की उम्मीद है. यानी बदलाव मुख्य रूप से इंजन टेक्नोलॉजी तक सीमित रहेंगे.
Maruti Suzuki ‘YMC’ इलेक्ट्रिक MPV
संभावित लॉन्च: 2026 के अंत तक
मारुति की दूसरी इलेक्ट्रिक कार एक MPV होगी, जिसे फिलहाल ‘YMC’ कोडनेम से जाना जा रहा है. यह गाड़ी e Vitara के प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, लेकिन इसका बॉडी स्टाइल MPV होगा. यह मारुति की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक MPV होगी और इसकी पोजिशनिंग Ertiga और XL6 से ऊपर रखी जा सकती है.

संभावना है कि यह कार Kia Carens Clavis EV को टक्कर देगी. YMC में भी 49kWh और 61kWh बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है और इसकी रेंज करीब 500 से 550 किलोमीटर तक हो सकती है.
Maruti Suzuki Brezza Facelift
संभावित लॉन्च: मिड-2026
मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Brezza का फेसलिफ्ट वर्जन भी 2026 में लॉन्च कर सकती है. मौजूदा दूसरी जनरेशन Brezza अब अपने चौथे साल में प्रवेश कर रही है, ऐसे में इसका अपडेट आना तय माना जा रहा है.

हाल ही में सामने आए स्पाई शॉट्स से संकेत मिलता है कि फेसलिफ्ट मॉडल में हल्के डिजाइन बदलाव, अपडेटेड इंटीरियर और कुछ नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं. इसके अलावा, इसमें Victoris जैसी अंडरबॉडी CNG टैंक सेटअप भी देखने को मिल सकता है. इंजन के तौर पर इसमें मौजूदा 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103hp) ही मिलने की उम्मीद है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ-साथ CNG विकल्प भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें- भारत में लॉन्च हुई Mini Cooper Convertible, कीमत मात्र ₹58.50 लाख, जानें फिचर्स और स्पेसिफिकेशन
Latest Stories
3-स्क्रीन सेटअप से लेकर बॉस मोड तक, नई Kia Seltos में क्या-क्या है मिसिंग; कंपटीटर्स से यहां है पीछे
भारत में लॉन्च हुई Mini Cooper Convertible, कीमत मात्र ₹58.50 लाख, जानें फिचर्स और स्पेसिफिकेशन
MG Hector 2026 मॉडल का नया अवतार, स्टाइल-टेक्नोलॉजी-कम्फर्ट के साथ फिर धमाल मचाने को तैयार
