मारुति सुजुकी ने e VITARA से हटाया पर्दा, दुनिया में तहलका मचाने को तैयार
मारुति सुजुकी ई-विटारा का केबिन भी बाहरी डिजाइन की तरह ही दमदार है. इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलेगा. इसके अलावा, इसमें दो डिस्प्ले हैं - एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट यूनिट. साथ ही, सीट और अंदर का स्पेस भी शानदार है.

मारुति सुजुकी ने सोमवार को पहली बार इटली में अपनी नई ई-विटारा को आधिकारिक तौर पर दुनिया के सामने पेश किया है. गुजरात के सुजुकी फैक्ट्री में बनी इस गाड़ी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में सबके सामने लाया गया था. इस गाड़ी को लेकर भारत समेत पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है. कंपनी के एक बयान में बताया गया है कि मारुति सुजुकी ई-विटारा का फोकस दमदार तकनीक और पावर पर है.
मारुति सुजुकी ई-विटारा में बैटरी विकल्प
मारुति सुजुकी ई-विटारा दो बैटरी पैक विकल्पों में उपलब्ध होगी, जिसमें 49kWh और 61kWh शामिल हैं. हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि भारत में भी दोनों बैटरी विकल्प के साथ यह उपलब्ध होगी या नहीं. उम्मीद की जा रही है कि ई-विटारा सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज देगी.
मारुति सुजुकी ई-विटारा का डिजाइन
मारुति सुजुकी ई-विटारा का डिजाइन बहुत ही दमदार है. इसकी लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी, और ऊंचाई 1,635 मिमी है. इसका व्हीलबेस 2,700 मिमी है. ई-विटारा में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं.
मारुति सुजुकी ई-विटारा का केबिन
मारुति सुजुकी ई-विटारा का केबिन भी बाहरी डिजाइन की तरह ही दमदार है. इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ मिलेगा. इसके अलावा, इसमें दो डिस्प्ले हैं – एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक इंफोटेनमेंट यूनिट. साथ ही, सीट और अंदर का स्पेस भी शानदार है.
कब होगी भारत में लॉन्च
मारुति सुजुकी के अधिकारियों ने पहले पुष्टि की थी कि कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार 2025 में प्रोडक्शन लाइन में प्रवेश करेगी. फिलहाल इसका प्रोडक्शन गुजरात में सुजुकी के प्लांट में किया जाएगा. इसकी ईवी प्लांट हंसलपुर में स्थित है, जो अहमदाबाद से लगभग 90 किलोमीटर दूर है. मारुति सुजुकी ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों के क्षेत्र में थोड़ी देर से प्रवेश किया है, लेकिन मारुति सुजुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने उम्मीद जताई है कि 2031 तक कंपनी और 6 इलेक्ट्रिक मॉडल का प्रोडक्शन करेगी.
Latest Stories

मारुति की नई SUV Victoris की कीमत आई सामने, जानें अलग-अलग वेरिएंट का प्राइस

अपडेटेड फीचर्स और नए कलर के साथ लॉन्च हुई Meteor 350, चार वेरिएंट में उपलब्ध, जानें कीमत

BMW S 1000 R हुई लॉन्च, 250 KM की टॉप स्पीड के साथ मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत
