चार नए मॉडल के साथ धमाकेदार वापसी करेगी निसान, SUV से EV तक हर सेगमेंट में दबदबा बनाने की तैयारी
निसान भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में जोरदार कमबैक की तैयारी कर रही है और चार नए मॉडल लॉन्च करने वाली है. कंपनी मिड-साइज SUV Tekton, किफायती 7-सीटर MPV, नई three-row SUV और सस्ती EV लेकर आ रही है. ये सभी मॉडल अलग-अलग सेगमेंट को टारगेट करेंगे और आने वाले वर्षों में निसान की भारतीय मौजूदगी को मजबूत बनाएंगे.
Nissan: भारतीय ऑटोमोटिव मार्केट में लंबे समय से शांत दिख रही निसान अब एक बार फिर जोरदार कमबैक की तैयारी में जुट चुकी है. कंपनी जल्द ही चार नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जो चार अलग-अलग सेगमेंट को टारगेट करेंगे. इन लॉन्च से निसान का मकसद यह साबित करना है कि वह भारतीय ग्राहकों की पसंद को बारीकी से समझती है और हर कैटेगरी में अपनी मजबूत मौजूदगी बनाना चाहती है. आने वाले महीनों और सालों में कंपनी की यह रणनीति मिड-साइज SUV, किफायती MPV, सेवन-सीटर SUV और EV सेगमेंट में बड़ा असर डाल सकती है. निसान के फैंस के लिए आने वाला समय बेहद रोमांचक माना जा रहा है.
Nissan Tekton
निसान का पहला और सबसे चर्चित मॉडल होगा Tekton (टेकटॉन), जिसे Renault Duster की नई जनरेशन पर आधारित किया जा रहा है. यह SUV Renault-Nissan के CMF-B प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी और हाल में सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि इसका डिजाइन काफी बोल्ड और आधुनिक होगा.
फ्रंट में C-shaped LED DRLs, LED lightbar, बॉक्सी प्रोफाइल, चौड़े wheel arches और मॉडर्न grille इसे प्रीमियम अपील देते हैं. इंटीरियर में बड़ा touchscreen, digital cluster, automatic climate control, wireless Android Auto और Apple CarPlay, ADAS Level-2 जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
7-सीटर MPV
दूसरा मॉडल होगा Renault Triber आधारित किफायती सेवन-सीटर MPV. यह CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी और डिजाइन में निसान की पहचान जोड़ी जाएगी. इसमें नए headlamps, redesigned grille, 15-inch steel wheels और Triber जैसा cabin मिलेगा.
इंजन वही 1.0-litre NA petrol (71 bhp, 96 Nm) होगा, जिसमें 5-speed MT और 5-speed AMT मिलेंगे. यह MPV Triber, Maruti Ertiga के शुरुआती variants, Toyota Rumion और Citroen C3 Aircross के base models को चुनौती देगी.
7-सीटर SUV
तीसरा मॉडल होगा Tekton आधारित three-row SUV, जो 2027 में लॉन्च हो सकती है. डिजाइन Tekton जैसा ही होगा, लेकिन ज्यादा लंबा wheelbase और तीन-row की seating के साथ. अनुमानित कीमत रुपये 20–30 लाख के बीच होगी और मुकाबला Tata Safari, Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar और Kia Carens से होगा.
Nissan की किफायती EV
चौथा मॉडल होगा निसान का किफायती EV, जो या तो Renault Kwid EV प्लेटफॉर्म पर या Magnite पर आधारित हो सकता है. अगर यह Kwid EV का badge-engineered वर्जन हुआ, तो 26.8 kWh बैटरी और करीब 220 किमी रेंज मिलने की उम्मीद है. लॉन्च 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में संभव है. कीमत रुपये 7–9 लाख रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: कार कवर है ठंड का सबसे बड़ा समाधान, बचा सकता है हजारों रुपये; जानें कैसे
Latest Stories
कार कवर है ठंड का सबसे बड़ा समाधान, बचा सकता है हजारों रुपये; जानें कैसे
Tata Sierra 2025 का आज ग्लोबल बाजार में हुआ डेब्यू! नए लुक, नए केबिन, नए इंजन के साथ जानें भारत में कब होगी लॉन्च
Grand Vitara रिकॉल के बीच Maruti Suzuki की अक्टूबर में रिकॉर्ड सेल, कुल बिक्री 7% बढ़ी; देखें पूरी लिस्ट
