Ola ने लॉन्च की Roadster X बाइक, जानें क्या है कीमत और सिंगल चार्ज में कितनी देगी रेंज
Ola की स्कूटर की चर्चा हमेशा होती रहती है. अब कंपनी ने स्कूटर के अलावा इलेक्ट्रिक बाइक की दुनिया में भी कदम रखा है. कंपनी ने Roadster X बाइक लॉन्च कर दी है, जिसमें कई खासियतें दी गई हैं. यह बाइक आपको जल्द ही सड़कों पर दौड़ती हुई नजर आएगी. इस मौके पर Ola के चेयरमैन और एमडी भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह बाइक भारत में मोटरसाइकिल की परिभाषा को बदलने जा रही है.

Roadster X Motorcycle: OLA ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है. कंपनी ने 11 अप्रैल को तमिलनाडु के कृष्णागिरी स्थित ‘फ्यूचरफैक्ट्री’ से अपनी Roadster X मोटरसाइकिल का अनावरण किया. स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अप्रैल 2025 से सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है और कंपनी इसी महीने पूरे भारत में डिलीवरी के लिए भी तैयार है. तो आइए जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और खासियतें.
Ola Roadster X: क्या है खास
ओला ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक सीरीज लॉन्च की है, जिसका नाम Roadster X रखा गया है. इस बाइक में कई खास खूबियां हैं, जो इसे बेहतर परफॉर्मेंस और सुरक्षा प्रदान करती हैं.
- इसमें मिड-ड्राइव मोटर दी गई है, जो बाइक को तेज, सुरक्षित और बैलेंस्ड बनाती है.
- इसके पावर सिस्टम में चेन ड्राइव और एकीकृत MCU टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे बाइक तेजी से स्पीड पकड़ती है और स्मूथ राइड देती है.
- बाइक में पहली बार फ्लैट केबल्स का उपयोग किया गया है, जिससे वजन कम होता है और थर्मल परफॉर्मेंस बेहतर होता है.
जल्द मिलेगा चलाने का मौका
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और एमडी भाविश अग्रवाल ने कहा कि Roadster X सीरीज इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक नई बाइक नहीं है, बल्कि यह पूरी इंडस्ट्री के लिए एक नए युग की शुरुआत है. यह बाइक भारत में मोटरसाइकिल की परिभाषा को बदलने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने ग्राहकों को बहुत जल्द सड़कों पर Roadster X का अनुभव कराने के लिए उत्साहित हैं.
यह भी पढ़ें: आप भी कार स्टार्ट करते ही दबा देते हैं एक्सीलेटर, कभी न करें ये काम, जानें- क्यों जरूरी है कुछ सेकेंड का इंतजार
Ola Roadster X: कीमत और रेंज
मॉडल | बैटरी क्षमता | रेंज (किमी/चार्ज) | कीमत (₹) |
---|---|---|---|
रोडस्टर एक्स 2.5kWh | 2.5 kWh | 117km | 84,999 |
रोडस्टर एक्स 3.5kWh | 3.5 kWh | 159km | 94,999 |
रोडस्टर एक्स 4.5kWh | 4.5 kWh | 200km | 1,04,999 |
रोडस्टर एक्स+ 4.5kWh | 4.5 kWh | 252km | 1,14,999 |
रोडस्टर एक्स+ 9.1kWh | 9.1 kWh | 501km | 1,84,999 |
Latest Stories

MG Windsor EV Pro: 6 मई को होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव और कितनी होगी कीमत

मस्ती नहीं, इस काम के लिए बना है सनरूफ, गलती से निकाली गर्दन तो कट जाएगा चालान

Audi की लग्जरी कारें होंगी महंगी, कंपनी ने दाम में 2 फीसदी की बढ़ोतरी की, जानें कब से लागू होंगी नई कीमतें
