इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10,000 तो ई-रिक्शा पर मिल रही 25 हजार रुपए तक छूट, फायदा उठाने के लिए करें ये काम
पीएम ई-ड्राइव योजना (PM E-DRIVE) के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. दो साल के लिए इसमें सब्सिडी दी जाएगी.
PM E-DRIVE: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र सरकार नई-नई पहल कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम ई-ड्राइव योजना (PM E-DRIVE) के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को 10,000 और ई-रिक्शा खरीदने पर 25 हजार रुपए तक की छूट दी जाएगी. यह जानकारी केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने दी. पीएम ई ड्राइव योजना में दो साल की अवधि में सरकार 10,900 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसके अलावा पीएम-ई-बस सेवा-भुगतान सुरक्षा तंत्र (PSM) योजना के लिए 3,435 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है.
केंद्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने बताया कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पहले साल अधिकतम 10,000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर दी जाने वाली यह छूट पावर के आधार पर 5,000 रुपए प्रति किलोवाट घंटे तय की गई है. वहीं दूसरे साल इसे आधा करके 2,500 रुपए प्रति किलोवाट घंटा कर दिया जाएगा और कुल लाभ 5,000 रुपए से ज्यादा नहीं होगा.
ई-रिक्शा पर कितनी मिलेगी सब्सिडी?
पीएम ई-ड्राइव योजना के पहले वर्ष में ई-रिक्शा खरीदार 25,000 रुपए और दूसरे वर्ष में 12,500 रुपए तक की सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा एल5 श्रेणी (कार्गो थ्री-व्हीलर) के लिए पहले वर्ष में 50,000 रुपए और दूसरे वर्ष 25,000 रुपए तक की सब्सिडी मिलेगी. योजना के तहत ई-2Ws, ई-3Ws, ई-एम्बुलेंस, ई-ट्रक और दूसरे ईवी को प्रोत्साहित करने के लिए भी 3,679 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई है. इस योजना में ई-बसों की खरीद पर भी छूट मिलेगी.
कैसे मिलेगा फायदा?
इस योजना के तहत, पीएम ई-ड्राइव पोर्टल की ओर से आधार प्रमाणित ई-वाउचर जारी किया जाएगा. इसे खरीदार और डीलर की ओर से साइन करके इसकी स्कैन कॉपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. योजना के तहत सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए खरीदार को एक सेल्फी भी अपलोड करनी होगी.
Latest Stories
2026 में फेसलिफ्ट पर है जोर! XUV700, Punch, Seltos समेत इन मॉडल का दिखेगा नया अवतार; कंपनियां क्या कर रहीं प्लान?
पहली बार Tata नहीं, MG नंबर-1! Windsor ने तोड़ा 5 साल का दबदबा, 43139 यूनिट के साथ टॉप पर
2026 में मारुति सुजुकी की बड़ी तैयारी, EV से लेकर Brezza Facelift तक होंगी 4 नई कारें लॉन्च; देखें लिस्ट
