₹11 लाख रुपये तक सस्ती होंगी Mercedes-BMW की ये कारें, GST रिफॉर्म से खरीदारों की होगी बल्ले-बल्ले
देश में 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होंगी. लग्जरी कारों पर जीएसटी 50 फीसदी से घटकर 40 फीसदी हो जाएगी. इसका सीधा लाभ ग्राहकों को मिलेगा और कारें सस्ती होंगी. मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियों की गाड़ियों की कीमतों में 1.8 लाख से 11 लाख रुपये तक की कमी आएगी.
Mercedes-BMW Price after GST 2.0: 22 सितंबर से देश में GST की नई दरें लागू हो जाएगी. 3 सितंबर, 2025 को 56 वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी स्लैब को 4 से घटाकर 2 कर दिया है. यानी अब अधिकांश सामानों पर 5 या 18 फीसदी जीएसटी लगेगा. इस रिफॉर्म का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर भी पड़ेगा. ऐसे में लोगों की चिंता है कि क्या इस रिफॉर्म का फायदा आम लोगों को मिलेगा या कंपनियां उनका हक चपत कर जाएगी? क्या देश में कारें सस्ती हो जाएंगी? कार विक्रेताओं की इस चिंता को दूर करते हुए कंपनियों ने ऐलान किया है कि जीएसटी में हुई कटौती का सीधा लाभ विक्रेता को मिलेगा.
Mercedes-Benz, (ICE) SUVs, BMW समेत तमाम कारें सस्ती हो जाएंगी. इन कारों की कीमतों में लगभग 1.8 लाख रुपये से लेकर 11 रुपये तक की गिरावट आ सकती है. लग्जरी गाड़ियां भी अब 50 फीसदी की जगह 40 जीएसटी देना होगा. यानी जीएसटी की दर 10 फीसदी घट जाएगी.
Mercedes-Benz की कीमतों में भारी गिरावट?
कंपनी ने ग्राहकों को बताया कि जीएसटी में कटौती का सीधा लाभ आम विक्रेता को मिलेगा. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को छोड़कर सभी मर्सिडीज-बेंज कारों पर 40 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा. हालांकि इलेक्ट्रिक मॉडल पर 5 फीसदी जीएसटी लागू रहेगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर मर्सिडीज-बेंज की लग्जरी एसयूवी की बात करें तो GLA 220d 4MATIC AMG लाइन की कीमत में 3.8 लाख रुपये, GLC 300 4MATIC की कीमत में 5.3 लाख रुपये, GLE 450 4MATIC की कीमत में 8 लाख रुपये और GLS 450d AMG लाइन की कीमत में 10 लाख रुपये तक की कटौती होगी.
SUV मॉडल | GST 2.0 के बाद की कीमत | GST 2.0 के पहले की कीमत | अंतर |
---|---|---|---|
GLA 220d 4MATIC AMG लाइन | ₹ 52.70 लाख | ₹ 56.50 लाख | ₹ 3.8 लाख |
GLC 300 4MATIC | ₹ 73.95 लाख | ₹ 79.25 लाख | ₹ 5.3 लाख |
GLE 450 4MATIC | ₹ 1.07 करोड़ | ₹ 1.15 करोड़ | ₹ 8 लाख |
GLS 450d AMG लाइन | ₹ 1.34 करोड़ | ₹ 1.44 करोड़ | ₹ 10 लाख |
लग्जरी सेडान की बात करें तो A200d 2.6 लाख रुपये, C300 AMG लाइन 3.7 लाख रुपये, E-क्लास LWB 450 4MATIC 6 लाख रुपये और S 450 4MATIC 11 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएगी.
सेडान मॉडल | GST 2.0 के बाद की कीमत | GST 2.0 के पहले की कीमत | अंतर |
---|---|---|---|
A200d | ₹ 45.95 लाख | ₹ 48.55 लाख | ₹ 2.6 लाख |
C300 AMG लाइन | ₹ 64.30 लाख | ₹ 68.00 लाख | ₹ 3.7 लाख |
E-Class LWB 450 4MATIC | ₹ 91 लाख | ₹ 97 लाख | ₹ 6 लाख |
S 450 4MATIC | ₹ 1.88 करोड़ | ₹ 1.99 करोड़ | ₹ 11 लाख |
यह भी पढ़ें: Mahindra की तरफ से आई खुशखबरी! GST रिफॉर्म से ग्राहकों को सीधा लाभ, कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती
9 लाख सस्ती होंगी BMW की ये कार
बीएमडब्ल्यू की लग्जरी एसयूवी की बात करें तो एंट्री लेवल एक्स1 की कीमत में 1.8 लाख रुपये, एक्स5 की कीमत में 6.3 लाख रुपये और एक्स7 की कीमत में 9 लाख रुपये तक की कमी आएगी.
SUV मॉडल | GST 2.0 के बाद की कीमत | GST 2.0 के पहले की कीमत | अंतर |
---|---|---|---|
X1 | ₹ 50.60 लाख | ₹ 52.40 लाख | ₹ 1.8 लाख |
X5 | ₹ 93.70 लाख | ₹ 1.00 करोड़ | ₹ 6.3 लाख |
X7 | ₹ 1.25 करोड़ | ₹ 1.34 करोड़ | ₹ 9 लाख |
बीएमडब्ल्यू लक्जरी सेडान खरीदारों को भी अच्छा लाभ होगा, क्योंकि 2 सीरीज ग्रैन कूप की कीमत 1.6 लाख रुपये कम हो जाएगी और 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी की कीमत 3.4 लाख रुपये और 5 सीरीज एलडब्ल्यूबी की कीमत 4.1 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएगी.
सेडान मॉडल | जीएसटी 2.0 के बाद कीमत | जीएसटी 2.0 से पहले कीमत | अंतर |
---|---|---|---|
2 सीरीज ग्रैन कूपे | 45.30 लाख रुपये | 46.90 लाख रुपये | 1.6 लाख रुपये |
3 सीरीज LWB | 60.50 लाख रुपये | 63.90 लाख रुपये | 3.4 लाख रुपये |
5 सीरीज LWB | 72.40 लाख रुपये | 76.50 लाख रुपये | 4.1 लाख रुपये |
कारों पर कितनी है जीएसटी की दरें?
मौजूदा वक्त में लग्जरी ICE (Internal Combustion Engine) कारों पर 48 से 50 फीसदी जीएसटी लगता है. इसमें 28 फीसदी जीएसटी और 20 से 22 फीसदी सेस शामिल है. ये गाड़ियों की लंबाई और इंजन क्षमता के आधार पर तय किया जाता है कि उस सेस कितना लगेगा.
22 सितंबर के बाद, जब जीएसटी की नई दरें लागू हो जांएगी, तो इन गाड़ियों पर 40 फीसदी जीएसटी लगेगा. अब सेस चार्ज के नाम पर कंपनियों को किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा. हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन अभी भी 5% जीएसटी स्लैब में ही है.
यह भी पढ़ें: GST 2.0 से पहले 6 लाख कारें फंसी! कंपनियों को बड़े नुकसान का डर, सरकार से लगाई गुहार