2026 में SUV सेगमेंट में मचेगा धमाका! क्या Sierra के आगे Duster होगी चारों खाने चित? यहां देखें पूरी तुलना
SUV मार्केट में एक तरफ Renault की वापसी करने वाली नई Duster और दूसरी तरफ Tata Motors की Sierra ICE है. दोनों ही SUVs मिड-साइज सेगमेंट में लॉन्च होंगी और ग्राहकों को स्टाइल, टेक्नोलॉजी और पावर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देने का वादा करती हैं. नई Renault Duster 2026 का डिजाइन पहले से काफी मॉडर्न और स्टाइलिश होगा. यह लगभग 4365 मिमी लंबी, 2,069 मिमी चौड़ी, और 1,660 मिमी ऊंची होगी.
Renault Duster ICE Versus Tata Sierra ICE: भारत का SUV बाजार अगले साल यानी 2026 में जबरदस्त मुकाबले के लिए तैयार है. एक तरफ है Renault की वापसी करने वाली नई Duster और दूसरी तरफ Tata Motors की Sierra ICE. दोनों ही SUVs मिड-साइज सेगमेंट में लॉन्च होंगी और ग्राहकों को स्टाइल, टेक्नोलॉजी और पावर का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देने का वादा करती हैं. सवाल अब ये है कि इन दोनों में से कौन सी SUV लोगों का दिल जीतेगी. क्या Duster फिर से अपने पुराने जलवे दिखाएगी या Tata की नई Sierra उसे चारों खाने चित कर देगी? आइए जानते हैं, दोनों की पूरी तुलना विस्तार से जानते है.
डिजाइन और साइज
नई Renault Duster 2026 का डिजाइन पहले से काफी मॉडर्न और स्टाइलिश होगा. यह लगभग 4365 मिमी लंबी, 2,069 मिमी चौड़ी, और 1,660 मिमी ऊंची होगी. इसका व्हीलबेस 2,658 मिमी और ग्राउंड क्लियरेंस 212 मिमी रहेगा, यानी यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी बढ़िया चलेगी. नई Duster में सामने Y-शेप वाले LED हेडलाइट्स, चौड़े व्हील आर्च, बोल्ड क्लैडिंग और 17 से 18 इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे. पीछे की ओर भी Y-शेप के LED टेललैंप दिए जाएंगे.
वहीं, Tata Sierra ICE की बात करें तो इसका डिजाइन थोड़ा ज्यादा फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम होगा. यह लगभग 4300 मिमी लंबी, 1800 मिमी चौड़ी, और 1,600 मिमी ऊंची होगी. इसका व्हीलबेस 2,650 मिमी रहेगा. यानी साइज में यह Duster से थोड़ी छोटी होगी, लेकिन दिखने में काफी आकर्षक होगी. Sierra में स्प्लिट LED हेडलैंप्स, कनेक्टेड LED लाइट बार, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन और फ्लश डोर हैंडल्स दिए जाएंगे जो इसे एक अलग पहचान देंगे.
इंटीरियर और फीचर्स
नई Duster का इंटीरियर अब पूरी तरह ड्राइवर-फोकस्ड होगा. इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल क्लस्टर, 6-स्पीकर Arkamys साउंड सिस्टम और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ ही इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, ADAS लेवल 2 (जिसमें ऑटो ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, ड्राइवर अलर्ट जैसे फीचर्स होंगे), ऑटो हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, और वायरलेस चार्जिंग भी शामिल होगी.
वहीं Tata Sierra ICE का केबिन और भी लग्जरी और टेक-फ्रेंडली होगा. इसमें तीन 12.3 इंच के स्क्रीन होंगे. एक ड्राइवर के लिए, एक सेंटर इंफोटेनमेंट के लिए और एक पैसेंजर के लिए. इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, सुमन मोड, ट्रांसपेरेंट कैमरा व्यू, USB-C फास्ट चार्जिंग और ADAS लेवल 2 जैसी हाई-टेक सुविधाएं मिलेंगी.
इंजन और पावर
| Renault Duster में दो इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं. 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 154 PS पावर और 250 Nm टॉर्क देगा, साथ में 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स होगा. 1.2 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन, जो 131 PS पावर और 230 Nm टॉर्क देगा. |
| Tata Sierra ICE में भी दो पावरफुल इंजन मिल सकते हैं. 1.5 लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 168 PS और 280 Nm टॉर्क देगा. 2.0 लीटर Kryotec डीजल इंजन, जो Harrier और Safari में भी मिलता है. इसकी पावर 170 PS और टॉर्क 350 Nm होगी. |
लॉन्च और कीमत
| मोडल | लॉन्च तारीख |
|---|---|
| Tata Sierra | नवंबर 25, 2025 |
| Renault Duster | जनवरी 26, 2026 |
सोर्स: Gaadiwaadi, Cartoq
यह भी पढ़ें: NTPC से लेकर HUL तक… ये 9 दिग्गज लगातार 5 दिनों से झेल रहे गिरावट की मार; 6% तक फिसले शेयर, जानें क्या है वजह?