हरियाणा में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने रखी नए प्लांट की नींव, निवेश के साथ बढ़ेगा रोजगार का मौका
भारत में अपने विस्तार की रणनीति को आगे बढ़ाते हुए, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने हरियाणा के खरखौदा में 100 एकड़ में फैले नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखी है. कंपनी इस ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट में पहले चरण में 1,200 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है.

Suzuki Motorcycle Manufacturing Unit: भारत में सुजुकी मोटरसाइकिल अपना विस्तार काफी तेजी से कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार, 20 मई को सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) ने हरियाणा के खरखौदा (Kharkhoda) में अपने नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रख दी है. इस ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट में कंपनी पहले चरण में करीब 1,200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के मुताबिक, यह नया प्लांट हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (HSIIDC) की ओर से विकसित IMT खरखौदा इंडस्ट्रियल टाउनशिप में स्थित होगा.
इसकी पूरी बनावट 100 एकड़ जमीन पर फैली होगी. पहले चरण में यह प्लांट हर साल 7.5 लाख दोपहिया गाड़ियों का प्रोडक्शन करने में सक्षम होगा.
2027 से शुरू होगा संचालन, मिलेंगे कई रोजगार
कंपनी ने बताया कि यह प्लांट वर्ष 2027 से संचालन शुरू करेगा और इससे सीधे तौर पर करीब 2,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. साथ ही यह परियोजना केंद्र और राज्य सरकार की औद्योगिक विकास, विदेशी निवेश और रोजगार सृजन की नीति के हिसाब से है. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिची उमेडा ने कहा, “खरखौदा में नई यूनिट स्थापित कर हम क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहते हैं, साथ ही रोजगार सृजन और सरकार की औद्योगिक प्रगति की सोच को मजबूती देना हमारा उद्देश्य है.”
ये भी पढ़ें- देश में कटे 12000 करोड़ के चालान, ट्रक पर 2 लाख का फाइन, गुरुग्राम में रोज 4500 फंसे, पढ़ें चालान चालीसा
बढ़ेगा कंपनी का नेटवर्क
उन्होंने यह भी बताया कि यह प्लांट न केवल कंपनी की ग्राहकों तक बेहतर सेवा पहुंचाने, बल्कि डीलर नेटवर्क और सप्लायर्स के साथ सहयोग को मजबूत करने में भी सहायक होगा. नई यूनिट में लीन मैन्युफैक्चरिंग कॉन्सेप्ट को अपनाया जाएगा, साथ ही इसमें आधुनिक ऑटोमेशन और एनर्जी एफिशिएंट सिस्टम लगाई जाएगी. कंपनी ने बताया कि यह कदम सुजुकी के वैश्विक कार्बन न्यूट्रल और सस्टेनेबिलिटी लक्ष्य को पूरा करने वाला है.
ये भी पढ़ें- Honda ने लॉन्च की Rebel 500, शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स से लैस; कीमत 5.12 लाख से शुरू
Latest Stories

आपकी कार कैसे देगी जोरदार माइलेज? अपनाएं ये टिप्स…फिर देखें कमाल

देश में कटे 12000 करोड़ के चालान, ट्रक पर 2 लाख का फाइन, गुरुग्राम में रोज 4500 फंसे, पढ़ें चालान चालीसा

Honda ने लॉन्च की Rebel 500, शानदार लुक और बेहतरीन फीचर्स से लैस; कीमत 5.12 लाख से शुरू
