Tesla ने किया बड़ा ऐलान, चीन में मॉडल Y का सस्ता वर्जन लाने की तैयारी
Tesla चीन में अपनी सबसे बिकने वाली Model Y का सस्ता मॉडल पेश करने की योजना बना रही है. यह कदम कंपनी की ओर से एक बड़ी कीमतों की कॉम्पीटीशन के बीच अपना बाजार हिस्से को फिर से हासिल करने के लिए उठाया जा रहा है. इस नए मॉडल को कोडनेम "E41" दिया गया है.
Elon musk’s Tesla: Tesla लगातार अपनी गाड़ियों में बदलाव कर रहा है. इसी कड़ी में कंपनी चीन में अपनी सबसे बिकने वाली Model Y का सस्ता मॉडल पेश करने की योजना बना रही है. यह कदम कंपनी की ओर से एक बड़ी कीमतों की कॉम्पीटीशन के बीच अपना बाजार हिस्से को फिर से हासिल करने के लिए उठाया जा रहा है. इस नए मॉडल को कोडनेम “E41” दिया गया है. यह मौजूदा Model Y की तुलना में छोटा होगा और प्रोडक्शन लागत में कम से कम 20 फीसदी की कमी होगी.
शंघाई में किया जाएगा तैयार
इस सस्ती Model Y का प्रोडक्शन शंघाई स्थित Tesla की फैक्ट्री में किया जाएगा. यह कंपनी का सबसे बड़ा प्रोडक्शन केंद्र है. इसका मास प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू होने की उम्मीद है. हालांकि, इस मॉडल का मेन टारगेट चीनी बाजार है. Tesla के CEO एलन मस्क ने पहले यह कहा था कि कंपनी साल 2025 की पहली छमाही में सस्ते मॉडल लॉन्च करेगी.
ये भी पढ़े: SIP का कमाल, महज 15 हजार से बनाए 41 करोड़ रुपए का कॉर्पस…समझे पूरा गणित
सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Model Y साल 2023 और साल 2024 में चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही है. अब घरेलू चीनी ब्रांड्स ने कई कॉम्पीटीशन मॉडल पेश किए हैं. इन ब्रांड्स में से एक प्रमुख प्रतिद्वंदी Xiaomi है. इसने हाल ही में EV बाजार में कदम रखा है. Xiaomi की SU7 सेडान ने दिसंबर से हर महीने Tesla के Model 3 को बेचने में पछाड़ दिया है. इसके अलावा, Xiaomi अपनी YU7 क्रॉसओवर SUV लॉन्च करने की योजना भी बना रहा है.
Tesla लगातार कर रहा है अपडेट
Tesla ने अपने मौजूदा मॉडलों में जल्दी-जल्दी अपडेट और बदलाव करने पर जोर दिया है. नए सस्ते Model Y के अलावा कंपनी चीन में इस साल के अंत तक Model Y का एक छह सीट वाला मॉडल भी पेश करने की योजना बना रही है. इसके साथ ही Tesla ने “Cybercab” नामक रोबोटैक्सी का भी ऐलान किया है. यह साल 2026 में लॉन्च किया जाएगा.
ये भी पढ़े: NPS vs UPS: अगर आप भी है सरकारी कर्मचारी, इतना निवेश करने पर मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन
Latest Stories
टाटा सिएरा पर टूट पड़े लोग, 24 घंटे में 70000 बुकिंग; जानें- कितना लग रहा टोकन अमाउंट और कब शुरू होगी डिलीवरी
होंडा ने की ईयर-एंड ऑफर्स की घोषणा, Elevate पर मिल रहा ₹1.76 लाख तक का बेनिफिट, जानें अन्य मॉडल के डिस्काउंट
Harley Davidson X440 T बनाम Triumph Speed 400, 400 सीसी सेगमेंट में कौन सी बाइक आपके लिए बेहतर
