टोयोटा फॉर्च्यूनर और फॉर्च्यूनर लेजेंडर को मिला नया अवतार, माइल्ड-हाइब्रिड के साथ मिलेंगे अतिरिक्त फीचर्स

Toyota Fortuner Mild-hybrid: नए माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी की शुरुआत जून के तीसरे हफ्ते से होगी. फीचर के मामले में Fortuner और Legender दोनों अब 360-डिग्री कैमरा के साथ आती हैं.

फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड Image Credit: Toyota

Toyota Fortuner Mild-hybrid: टोयोटा फॉर्च्यूनर और टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर को नए माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है, जो फुल-साइज़ एसयूवी सेगमेंट में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम की शुरुआत है. यह बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी, लोअर एमिशन और बेहतर प्रदर्शन देने में मदद करता है. इन वेरिएंट में 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया 2.8-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं. नए माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट की बुकिंग शुरू हो चुकी है और डिलीवरी की शुरुआत जून के तीसरे हफ्ते से होगी.

कितनी है कीमत?

रिपोर्ट के अनुसार, टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 35.37 लाख रुपये से लेकर 51.94 लाख रुपये के बीच है, जबकि लेजेंडर की कीमत 44.11 लाख रुपये से लेकर 50.09 लाख रुपये के बीच है. टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड की कीमत 44.72 लाख रुपये है और टोयोटा फॉर्च्यूनर लीजेंडर माइल्ड-हाइब्रिड की कीमत 50.09 लाख रुपये है. सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.

फॉर्च्यूनर और लेजेंडर के इन वेरिएंट में सबसे महत्वपूर्ण अपडेट उनके पावरट्रेन में है.

इंजन48V सिस्टम के साथ 2.8-लीटर डीजल माइल्ड-हाइब्रिड (न्यू)2.8-लीटर डीजलरियर-व्हील ड्राइव (RWD)
पावर204 PS204 PSरियर-व्हील ड्राइव (RWD)
टॉर्क500 Nm420 Nm (MT) / 500 Nm (AT)रियर-व्हील ड्राइव (RWD)
ट्रांसमिशन6-speed AT*6-speed MT, 6-speed AT*रियर-व्हील ड्राइव (RWD)
ड्राइवट्रेनरियर-व्हील ड्राइव (RWD)रियर-व्हील ड्राइव (RWD) / 4-व्हील ड्राइव (4WD)रियर-व्हील ड्राइव (RWD)

पावर आउटपुट

ध्यान दें कि फॉर्च्यूनर माइल्ड-हाइब्रिड में पावर आउटपुट अनचेंज्ड रहता है. यह एक छोटे बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर पर निर्भर करता है, जिससे इंजन को 16 PS और 65 Nm तक अपने आउटपुट में थोड़ी वृद्धि करने में मदद मिलती है. इससे ड्राइव को और भी आसान बनाने में मदद मिलेगी.

फीचर्स

फीचर के मामले में Fortuner और Legender दोनों अब 360-डिग्री कैमरा के साथ आती हैं, जो डीलरशिप-लेवल फ़िटमेंट के रूप में पेश किया जाता है. इसके अतिरिक्त, Fortuner में वायरलेस फोन चार्जर मिलता है, जो डीलरशिप फ़िटमेंट के रूप में भी उपलब्ध है. अन्य अतिरिक्त फीचर में मल्टी-टेरेन सेलेक्ट शामिल है.

अन्य फीचर्स में लेदर अपहोल्स्ट्री, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर एसी वेंट्स के साथ डुअल-जोन ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (IRVM) और 11-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम शामिल हैं. इसमें जेस्चर-कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) भी है.

सेफ्टी फीचर्स

हालांकि, इन माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट से वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें हटा दी गई हैं. सेफ्टी फीचर्स में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और साथ ही फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल है.

यह भी पढे़ं: अगर सड़कों पर जमा पानी में फंस जाए आपकी कार, तो कभी न करें ये काम, सेफ निकलने के लिए आजमाएं ये टिप्स

Latest Stories

BYD Yangwang U9 ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार; जानें कितना है टॉप स्पीड

बारिश के मौसम में कार को रखना चाहते हैं सूखी और साफ? ऐसे करें देखभाल, सीलन और बदबू की नहीं होगी टेंशन

रेयर अर्थ मैगनेट की कमी ने बदला टू व्हीलर इलेक्ट्रिक मार्केट का समीकरण, Ola इलेक्ट्रिक पिछड़ी; Ather-TVS ने मारी बाजी

नई ई-विटारा देर से होगी लॉन्च, कंपनी सबसे पहले करेगी ये काम; जानें- टाइमलाइन

कार की लाइफ घटा सकती हैं आपकी ये आदतें, सुबह-सवेरे कार स्टार्ट करते समय न करें ये गलतियां; हो सकता है भारी नुकसान!

लापरवाही या जुगाड़ू मेकेनिक की सलाह से खराब हो सकता है आपकी कार का इंजन, कभी न करें ये गलतियां