गाड़ी की सर्विस में भूलना मत ये 9 फ्री काम! इन्हीं में छिपा है कार की लंबी लाइफ और बेहतर माइलेज का सीक्रेट
हर बार जब आप अपनी कार की सर्विसिंग करवाएं, तो इन 9 फ्री कामों की लिस्ट बनाकर सर्विस एडवाइजर को जरूर दें. इससे आपकी गाड़ी की परफॉर्मेंस, माइलेज और लाइफ तीनों बेहतर रहेंगे और आपको बाद में किसी बड़े खर्च का सामना नहीं करना पड़ेगा.
Things to Check During Car Servicing: अगर आप अपनी कार की सर्विस करवाने सर्विस सेंटर जाते हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. अक्सर ऐसा होता है कि सर्विस सेंटर वाले आपको कुछ फ्री सर्विसेज के बारे में नहीं बताते, जबकि कंपनी की पॉलिसी के हिसाब से ये सर्विस मुफ्त में दी जाती हैं. अगर आप थोड़ा ध्यान देंगे, तो इन 9 कामों को करवा कर न सिर्फ अपनी गाड़ी की परफॉर्मेंस बढ़ा सकते हैं, बल्कि फ्यूचर में होने वाले खर्चों से भी बच सकते हैं. आइए जानते हैं, वो 9 जरूरी काम जो सर्विस के वक्त जरूर करवाने चाहिए.
बैटरी टर्मिनल की सफाई और लुब्रिकेशन
कार की सर्विसिंग में सबसे पहला काम बैटरी टर्मिनल को अच्छे से साफ करवाना और टाइट करवाना होता है. उस पर लुब्रिकेशन (ग्रीस या पेट्रोलियम जेली) लगाने से जंग नहीं लगती और बैटरी की लाइफ बढ़ जाती है.
दरवाजों के हिंज, लॉक और रबर लाइनिंग की देखभाल
दरवाजों की रबर लाइनिंग, लॉक और हिंज को साफ करके उन पर लुब्रिकेंट लगवाएं. इससे केबिन के अंदर आने वाली अनावश्यक आवाजें कम होंगी और दरवाजे स्मूद चलेंगे.
बॉडी नट और बोल्ट टाइट कराना
समय के साथ गाड़ी के बॉडी पार्ट्स के नट और बोल्ट लूज हो जाते हैं, जिससे ड्राइविंग के दौरान आवाजें आने लगती हैं. इन्हें टाइट करवाना गाड़ी की मजबूती और लाइफ दोनों के लिए जरूरी है.
फिल्टर की सफाई (केबिन, एयर, फ्यूल)
सर्विसिंग के दौरान एयर फिल्टर, फ्यूल फिल्टर और केबिन फिल्टर की सफाई जरूर करवाएं. इससे इंजन की परफॉर्मेंस बेहतर रहती है और फ्यूल एफिशिएंसी भी बढ़ती है.
टायर रोटेशन करवाना
हर सर्विस में टायरों की रोटेशन (स्थिति बदलना) करवाएं. इससे टायर बराबर घिसते हैं और उनकी लाइफ बढ़ती है.
बंपर गैप और फिटिंग ठीक करवाना
कई बार हल्के झटकों या सड़क की खराबी से बंपर में गैप आ जाता है. सर्विस के दौरान इन्हें ठीक करवाना जरूरी है ताकि गाड़ी का लुक और मजबूती बनी रहे.
ब्रेक की सफाई
ब्रेक डस्ट और नमी के कारण ब्रेक से आवाजें आने लगती हैं. क्लिनिंग करवाने से यह समस्या खत्म होती है और ब्रेक की लाइफ बढ़ जाती है.
हेडलाइट फोकसिंग एडजस्ट करवाना
समय के साथ हेडलाइट की फोकसिंग बिगड़ जाती है. सर्विसिंग के दौरान इसे ठीक करवाने से रात में ड्राइविंग ज्यादा सुरक्षित हो जाती है.
OBD स्कैनिंग कराना
आजकल कई डीलर OBD स्कैनिंग फ्री में करते हैं, जिससे गाड़ी की छोटी-मोटी तकनीकी खराबियों का पता चल जाता है. इससे बड़े फॉल्ट आने से पहले ही उन्हें ठीक किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें- ठंड में कार स्टार्ट करने का क्या है सही तरीका? फॉलो करें ये 10 टिप्स; 15 साल तक बनी रहेगी कार की परफॉर्मेंस!