ठंड में कार स्टार्ट करने का क्या है सही तरीका? फॉलो करें ये 10 टिप्स; 15 साल तक बनी रहेगी कार की परफॉर्मेंस!
Winter Car Start Tips: अगर आप कुछ आसान टिप्स फॉलो करें, तो आपकी कार की परफॉर्मेंस अगले 15 साल तक डाउन नहीं होगी. ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ठंड में सही स्टार्टिंग प्रैक्टिस अपनाना इंजन, बैटरी और पूरी कार की लाइफ को लंबा करता है.
Winter Car Start Tips: जैसे-जैसे सर्दी दस्तक दे रही है, सुबह-सुबह कार स्टार्ट करने में दिक्कत होना आम बात है. बैटरी डाउन, इंजन भारी और फ्यूल पंप की समस्या, ये सब ठंड के मौसम में कार मालिकों के लिए परेशानी का सबब बनते हैं. लेकिन अगर आप कुछ आसान टिप्स फॉलो करें, तो आपकी कार की परफॉर्मेंस अगले 15 साल तक डाउन नहीं होगी. ऑटो एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ठंड में सही स्टार्टिंग प्रैक्टिस अपनाना इंजन, बैटरी और पूरी कार की लाइफ को लंबा करता है.
बैटरी की हेल्थ चेक करें
ठंड में बैटरी की पावर घट जाती है. कार स्टार्ट करने से पहले हेडलाइट या इंडिकेटर को 10–15 सेकेंड के लिए ऑन करें ताकि बैटरी एक्टिव हो जाए.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद रखें
कार स्टार्ट करते वक्त AC, हीटर, म्यूजिक सिस्टम और हेडलाइट्स बंद रखें. इससे बैटरी पर अनावश्यक लोड नहीं पड़ेगा.
इग्निशन ऑन करने के बाद थोड़ा इंतजार करें
की ऑन करने के बाद 5–10 सेकेंड का गैप दें ताकि फ्यूल पंप दबाव बना सके. डीजल कार में ग्लो प्लग लाइट बंद होने के बाद ही स्टार्ट करें.
सही इंजन ऑयल का चयन
ठंड में गाढ़ा ऑयल इंजन पर दबाव बढ़ा देता है. इसलिए कंपनी द्वारा सुझाए गए लो-विस्कॉसिटी ऑयल (0W-30 या 5W-40) का उपयोग करें.
कूलेंट और रेडिएटर की जांच
ठंड में कूलेंट की कमी इंजन को फ्रीज या ओवरहीट कर सकती है. नियमित रूप से कूलेंट लेवल चेक करें और जरूरत पड़ने पर टॉप-अप करें.
कार को शेड या कवर में पार्क करें
खुले में पार्क की गई कार जल्दी ठंडी हो जाती है. कवर लगाने या गैराज में पार्क करने से इंजन और बैटरी अपेक्षाकृत गर्म रहती है.
क्लच दबाकर स्टार्ट करें
मैन्युअल कारों में स्टार्ट से पहले क्लच दबाने से इंजन पर लोड कम होता है और स्टार्ट जल्दी होती है.
तुरंत एक्सीलरेट न करें
इंजन स्टार्ट होने के बाद 30 सेकेंड से 1 मिनट तक आइडल पर चलने दें ताकि ऑयल सभी हिस्सों में पहुंच सके.
फ्यूल टैंक आधा भरा रखें
खाली टैंक में ठंड के कारण नमी जमा होकर फ्यूल लाइन में बर्फ जमा सकती है. इसलिए टैंक को कम से कम आधा भरा रखें.
रेगुलर मेंटेनेंस करवाएं
सर्दियों से पहले बैटरी, इंजन ऑयल, फिल्टर और कूलेंट की सर्विस जरूर करवाएं. इससे ठंड में अचानक खराबी का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.
इन 10 आसान टिप्स को अपनाकर आप अपनी कार को ठंड के मौसम में भी बेहतरीन स्थिति में रख सकते हैं और लंबे समय तक उसकी परफॉर्मेंस को सुरक्षित बना सकते हैं.