कार में एक्स्ट्रा लाइट, हॉर्न, स्पीकर या DRL लगवाना पड़ सकता है भारी, लापरवाही बन सकती है बड़ी दुर्घटना

Aftermarket Car Wiring Safety: ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो गलत तरीके से की गई आफ्टर मार्केट वायरिंग न सिर्फ इलेक्ट्रिकल सिस्टम को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि आग लगने जैसे गंभीर हादसों का कारण भी बन सकती है. लगातार इलेक्ट्रिकल ओवरलोड का असर सिर्फ वायरिंग तक सीमित नहीं रहता.

आफ्टरमार्केट वायरिंग के खतरे.

Aftermarket Car Wiring Safety: अगर आप अपनी कार में एक्स्ट्रा लाइट, हॉर्न, स्पीकर या DRL फिट करवाने का सोच रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाइए. कई बार जो काम हमें ‘सिर्फ एक्स्ट्रा फीचर’ जोड़ने जैसा लगता है, वही गाड़ी की परफॉर्मेंस और सेफ्टी दोनों पर भारी पड़ सकता है. ऑटो एक्सपर्ट्स की मानें तो गलत तरीके से की गई आफ्टर मार्केट वायरिंग न सिर्फ इलेक्ट्रिकल सिस्टम को नुकसान पहुंचाती है, बल्कि आग लगने जैसे गंभीर हादसों का कारण भी बन सकती है.

इलेक्ट्रिकल ओवरलोडिंग का बढ़ता खतरा

कंपनी-फिटेड वायरिंग सिस्टम एक तय लिमिट तक ही करंट संभालने के लिए डिजाइन किया जाता है. लेकिन जब ड्राइवर सीधे बैटरी से एक्स्ट्रा लाइट्स, पावरफुल हॉर्न या म्यूज़िक सिस्टम जोड़ देते हैं, तो करंट का ओवरलोड बढ़ जाता है. नतीजतन वायर गरम होकर पिघल सकती है या शॉर्ट सर्किट हो सकता है. कई सर्विस सेंटरों ने बताया है कि ज्यादातर कारों में होने वाली इलेक्ट्रिकल फेल्योर की वजह गलत आफ्टरमार्केट वायरिंग होती है.

ECU और फ्यूज डैमेज की बढ़ती घटनाएं

गाड़ियों का ECU (Engine Control Unit) कार का ‘ब्रेन’ होता है, जो इंजन, फ्यूल और इलेक्ट्रिकल सिस्टम को नियंत्रित करता है। गलत वायरिंग से करंट का फ्लो अस्थिर हो जाता है, जिससे ECU या अन्य सेंसिटिव इलेक्ट्रॉनिक मॉड्यूल खराब हो सकते हैं. यह नुकसान इतना महंगा होता है कि कई बार पूरी यूनिट बदलनी पड़ती है.

माइलेज और परफॉर्मेंस पर असर

लगातार इलेक्ट्रिकल ओवरलोड का असर सिर्फ वायरिंग तक सीमित नहीं रहता. इससे अल्टरनेटर पर प्रेशर बढ़ता है, जो बैटरी को चार्ज करने और पूरे सिस्टम को पावर देने का काम करता है. जब अल्टरनेटर ज्यादा मेहनत करता है, तो इंजन पर भी लोड बढ़ता है. नतीजा, माइलेज घटता है और पिकअप कम हो जाता है.

आग लगने का खतरा

बिना रिले, फ्यूज या प्रॉपर इंसुलेशन के की गई वायरिंग सीधा फायर हजार्ड बन जाती है. कई मामलों में गलत फिटिंग के कारण चलती कार में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.

क्या करें?

अगर आप अपनी कार में कोई भी आफ्टरमार्केट इलेक्ट्रिकल एक्सेसरी लगवाना चाहते हैं, तो उसे केवल अधिकृत सर्विस सेंटर या प्रशिक्षित ऑटो इलेक्ट्रीशियन से ही इंस्टॉल करवाएं. सही रिले, फ्यूज और वायर गेज का इस्तेमाल ही आपकी गाड़ी को सुरक्षित रख सकता है.

यह भी पढ़ें: तेज हेडलाइट्स की समस्या का अब मिल गया है हल, ऑटो-डिमिंग मिरर बन रहा है ड्राइवर्स का पसंदीदा फीचर