Suzuki Victoris vs Hyundai Venue 2025: कौन सी SUV है बेहतर, जानें फीचर्स, इंजन और कीमत की रेस में कौन आगे?

2025 में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Victoris और इसी साल लॉन्च होने वाली Hyundai Venue की डिटेल्ड तुलना की गई है. जानें एक्सटीरियर, इंटीरियर, इंजन विकल्प, माइलेज, वैरिएंट, कीमत और फीचर्स के आधार पर कौन सी SUV आपके लिए बेहतर और किफायती विकल्प है. परिवार और शहर दोनों के लिए परफेक्ट SUV की रेस में कौन है आगे और बेहतर?

Maruti Suzuki vs Hyundai Image Credit: @Canva/Money9live

Maruti Victoris vs Hyundai Venue: भारतीय SUV बाजार इस साल दो बड़ी लॉन्चिंग्स से चर्चा में है. Maruti Suzuki Victoris पहले ही भारत में लॉन्च हो चुकी है, जबकि Hyundai की नई Venue 2025 4 नवंबर को लॉन्च होने वाली है. दोनों ही SUVs लगभग एक ही सेगमेंट की हैं, लेकिन अपने-अपने फीचर्स, डिजाइन और इंजन ऑप्शन के कारण अलग एक्सपीरिएंस देती हैं. यहां पर हमने दोनों ही कारों की फीचर्स से लेकर इंटीरियर, एक्सटीरियर और इंजन साइज के आधार पर कम्पेयर किया है. आइए विस्तार से दोनों के बारे में बताते हैं.

किसके एक्सटीरियर में क्या-क्या है?

बाहरी डिजाइन की बात करें तो Victoris में नया LED DRL, फ्रेश फ्रंट और रियर बंपर, सभी एलईडी लाइटिंग, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, LED लाइट बार और सिल्वर रूफ रेल दिए गए हैं. इसकी बॉडी पर क्लासिक Maruti स्टाइल और मस्कुलर लुक दिखाई देता है, जो इसे प्रीमियम और मजबूत लुक देता है. दूसरी ओर, Hyundai Venue का नया वर्जन और ज्यादा एग्रेसिव और प्रीमियम लुक के साथ आता है. इसमें फुल-विड्थ LED लाइट बार, चौड़ा ग्रिल, मस्कुलर बंपर और साइड क्लैडिंग जैसी SUV खासियतें शामिल हैं. Venue पिछले वर्जन से लंबी और चौड़ी हुई है, जिससे रियर और फ्रंट दोनों ओर की मौजूदगी और ज्यादा प्रीमियम लगती है.

इंटीरियर में कौन आगे?

इंटीरियर की तुलना करें तो दोनों SUVs आधुनिक और हाई-टेक फीचर्स से लैस हैं. Victoris में Level 2 ADAS, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Dolby Atmos ऑडियो, वेंटिलेटेड और पावर फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, HUD और USB Type-C पोर्ट्स दिए गए हैं. वहीं, Hyundai Venue में 12.3-इंच कर्व्ड डिस्प्ले के साथ डुअल-स्क्रीन सेटअप, डुअल-टोन डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड सीट्स, 2-स्टेप रियर सीट रीक्लाइन, एंबियंट लाइटिंग और प्रीमियम फिनिशिंग के विकल्प शामिल हैं. दोनों SUVs में कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी की अच्छी सुविधा है, लेकिन Venue का इंटीरियर थोड़ा ज्यादा प्रीमियम और हाई-टेक अनुभव देता है.

किसका इंजन कितना बड़ा?

इंजन और परफार्मेंस के मामले में Victoris में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जिसमें Mild-Hybrid, Strong-Hybrid और CNG ऑप्शन शामिल हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और e-CVT ट्रांसमिशन विकल्प भी मिलते हैं, साथ ही AllGrip AWD वेरिएंट भी मौजूद है. इसकी क्लेम्ड माइलेज 28.65 kmpl तक है. Hyundai Venue में तीन इंजन विकल्प हैं: 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर NA पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल. टर्बो पेट्रोल में 7-स्पीड DCT और डीजल में टॉर्क कन्वर्टर ऑटो का विकल्प है. जबकि Venue का माइलेज Victoris के मुकाबले कम हो सकता है, लेकिन यह परफॉर्मेंस ओरिएंटेड विकल्प के लिए बेहतर है.

कीमत और वेरिएंट में क्या ऑप्शन्स?

कीमत और वेरिएंट की बात करें तो Victoris की कीमत 10.50 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये तक है और इसमें Mild-Hybrid, Strong-Hybrid, CNG और AllGrip वेरिएंट उपलब्ध हैं. Hyundai Venue 2025 की लॉन्च कीमत 4 नवंबर को घोषित होगी फिलहाल कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.  हालांकि, पुराने हुंडई वेन्यू की एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से 12.46 लाख रुपये तक है. वहीं, वेरिएंट्स HX2 से HX10 तक होंगे. Victoris का रेंज किफायती से प्रीमियम विकल्पों तक फैला है, वहीं Venue थोड़ा अधिक प्रीमियम और परफॉर्मेंस-फोकस्ड रहेगा.

कुल मिलाकर, अगर आपका फोकस फ्यूल एफिशिएंसी, हाइब्रिड और CNG विकल्प पर है तो Maruti Suzuki Victoris आपके लिए सही विकल्प है. वहीं, यदि आप प्रीमियम लुक, हाई-टेक इंटीरियर और टर्बो/डीजल परफॉर्मेंस पसंद करते हैं तो Hyundai Venue 2025 बेहतर एक्सपीरिएंस देगा. दोनों SUVs अपने-अपने तरीके से 2025 के कंपैक्ट SUV सेगमेंट में मजबूत पकड़ बना रही हैं.

ये भी पढ़ें- Hyundai की नई Venue 2025 में हुए ये 7 जबरदस्त बदलाव, नए डिजाइन के साथ मिलेगा कलर ऑप्शन