क्या बंद होने वाली है मारुति सियाज? 5 साल में 50 फीसदी घट गई बिक्री
कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बड़ी घोषणा की है. दरअसल, वह सियाज का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है. भारतीय बाजार में मिडसाइज सेडान सेगमेंट की बिक्री पिछले कुछ वर्षों में भारी गिरावट आई है. जहां एक तरफ वित्त वर्ष 2019 में इसकी बिक्री 1,55,848 यूनिट थी, वहीं वित्त वर्ष 2024 में यह घटकर 78,373 यूनिट पर आ गई है.

Maruti Suzuki Discontinue Ciaz: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. दरअसल कभी मिडसाइज सेडान सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ रखने वाली मारुति सुजुकी सियाज अब इतिहास बनने जा रही है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह सियाज का प्रोडक्शन बंद करने जा रही है. कंपनी का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब मिडसाइज सेडान सेगमेंट की लोकप्रियता लगातार घट रही है और एसयूवी (SUV) सेगमेंट तेजी से उभर रहा है.
मिडसाइज सेडान की गिरती बिक्री
भारतीय बाजार में मिडसाइज सेडान सेगमेंट की बिक्री पिछले कुछ सालों में लगभग आधी रह गई है. जहां एक तरफ वित्त वर्ष 2019 में इसकी बिक्री 155848 यूनिट की थी, तो वहीं वित्त वर्ष 2024 में यह घटकर 78373 यूनिट पर आ गई है. जो करीब 49.7 फीसदी की भारी गिरावट को दिखाता है.
सेडान की गिरती मांग के पीछे कारण
SUV का बढ़ता क्रेज: अब भारतीय कस्टमर का रुझान अब अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस, दमदार लुक और ज्यादा स्पेस वाली एसयूवी की ओर बढ़ चुका है.
कंपटीशन का दबाव: हुंडई वर्ना, होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया जैसी कारें सेडान सेगमेंट में मजबूत बनी हुई हैं, जिससे मारुति के लिए कंपटिशन कठिन हो गई है.
कम डिमांड: भारतीय उपभोक्ता अब ज्यादा माइलेज और मल्टी-यूटिलिटी फीचर्स को प्राथमिकता दे रहे हैं, जो एसयूवी में अधिक उपलब्ध हैं.
इसे भी पढ़ें- इन 5 EV गाड़ियों को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, लिस्ट में Tata से लेकर Mahindra तक शामिल
कब लॉन्च हुआ था ?
मारुति सुजुकी ने अक्टूबर 2014 में अपनी नई सेडान कार ‘सियाज’ लॉन्च की थी. यह कार कंपनी की पिछली सेडान SX4 का स्थान लेने के लिए पेश की गई थी. सियाज को विशेष रूप से मध्यम आकार की सेडान कैटेगरी में कंपटीशन करने के लिए डिजाइन किया गया था, जिसमें होंडा सिटी और हुंडई वर्ना जैसी कारें शामिल हैं. इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया, जो 104.6 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. अपने लॉन्च के समय सियाज में डुअल एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसी सुरक्षा सुविधाएं शामिल किया. इसके अलावा, कार के इंटीरियर में प्रीमियम फीचर्स और आरामदायक स्पेस दिया गया, जो ग्राहकों को एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया.
Latest Stories

Kia की नई पेशकश! लॉन्च हुई Carens Clavis EV, जानें कितनी है रेंज और कीमत; कब से शुरू होगी बुकिंग

फैमिली के साथ ट्रिप पर निकलने से पहले कार में इन चीजों की करें जांच, वरना सफर नहीं बनेगा सुहाना

अगर लोन पर खरीदते है Tesla की कार, तो कितनी देनी होगी EMI, जान लें पूरा कैलकुलेशन
