Economic Survey 2026: आज जारी होगा इकोनॉमिक सर्वे, पेश होगी देश की अर्थव्यवस्था की पूरी रिपोर्ट; यहां देखें लाइव

Economic Survey 2026 को 29 जनवरी को संसद में पेश किया जाएगा. बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी से हुई है और बजट से पहले यह सबसे अहम आर्थिक दस्तावेज माना जाता है. इसे Chief Economic Advisor वी अनंत नागेश्वरन लोकसभा और राज्यसभा में सुबह 11 बजे पेश करेंगे.

Economic Survey 2026 को 29 जनवरी को संसद में पेश किया जाएगा. Image Credit: money9live

Economic Survey Budget 2026: गुरुवार, 29 जनवरी को देश की संसद में Economic Survey 2026 पेश होगा. 28 जनवरी से शुरू हुए बजट सत्र में बजट पेश होने से पहले यह सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें सरकार वर्तमान वित्त वर्ष का हिसाब किताब जारी करती है. परंपरा के अनुसार इसे बजट से एक दिन पहले जारी किया जाता है, लेकिन इस बार सरकार ने इसे 29 जनवरी को ही जारी करने का फैसला किया है. देश के चीफ इकोनॉमी एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन संसद के दोनों सदनों में इसे पेश करेंगे.

कब जारी होगा सर्वे

सर्वे को मुख्य वित्त सलाहकार आज 29 जनवरी को 11 बजे संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में पेश करेंगे. आमतौर पर इसे हर साल बजट पेश होने यानी 1 फरवरी से एक दिन पहले यानी 31 जनवरी को पेश किया जाता था, लेकिन इस बार इसे दो दिन पहले ही पेश किया जा रहा है.

क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे

इकोनॉमिक सर्वे को वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाला डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स तैयार करता है. यह एक एनुअल रिपोर्ट होती है, जिसमें देश के पिछले वित्त वर्ष की आर्थिक समीक्षा, जीडीपी ग्रोथ, महंगाई, रोजगार, ट्रेड और फिस्कल हेल्थ के बारे में विस्तार से जानकारी होती है.

कहां देखें इकोनॉमिक सर्वे

इकोनॉमिक सर्वे को आप लाइव देख सकते हैं. यूजर इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए Money9 का YouTube चैनल और Money9Live.com पर देख सकते हैं. इसे आप संसद टीवी, दूरदर्शन और बजट की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप वित्त मंत्रालय और PIB के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Budget 2026 News: बजट 2026 फार्मा-हेल्थकेयर सेक्टर को क्या हैं उम्मीदें, आत्मनिर्भरता के लिए सरकार लाएगी प्लान?

कैसे डाउनलोड करें PDF

अगर आप इकोनॉमिक्स सर्वे की पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसे https://www.indiabudget.gov.in/economicsurvey/index.ph से डाउनलोड कर सकते हैं. यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह लिंक सर्वे पेश होने के बाद ही एक्टिव होगा.

28 जनवरी से शुरू हुआ बजट सत्र

बजट सत्र की शुरुआत 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के ज्वाइंट स्टेटमेंट के साथ हुई. यह सत्र दो चरणों में 2 अप्रैल तक चलेगा. पहले चरण में 28 जनवरी से 13 फरवरी तक सत्र चलेगा, फिर बीच में ब्रेक होगा. इसके बाद दूसरे चरण में 9 मार्च से 2 अप्रैल तक सत्र चलेगा.

Latest Stories

जापान के बॉन्ड्स की बिकवाली में भारत के लिए क्या छिपा है संदेश? बजट में टैक्स छूट के अलावा किस मोर्चे पर होना चाहिए फोकस

Budget 2026-27 से पहले नॉर्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हुईं शामिल; जानें क्या है ये परंपरा

Budget 2026: विकसित भारत के लिए इंफ्रा पर रिकॉर्ड खर्च का हो सकता है ऐलान, क्या पार होगा ₹11 लाख करोड़ का आंकड़ा?

मोदी सरकार के 11 साल में कितना बदला सड़क नेटवर्क, रिकॉर्ड निर्माण के बाद अब क्यों आई गिरावट, क्या बजट देगा बूस्ट

2047 तक 100 गीगावाट परमाणु बिजली प्रोडक्शन का लक्ष्य; बजट में ₹20000 करोड़ की PLI योजना लाने की तैयारी

Nifty Outlook Jan 27: बजट वीक से पहले निफ्टी ने तोड़ा 200 DMA और 89 DEMA का लेवल, 24600 तक फिसलने का खतरा