Budget 2026 Date and Time: 1 फरवरी को बजट, यहां देखें लाइव; इनकम टैक्स, नौकरी से लेकर ये हैं बड़ी उम्‍मीदें

देश का आम बजट 1 फरवरी 2026 को संसद में पेश किया जाएगा, जिसमें वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman लगातार नौवीं बार बजट भाषण देंगी. Budget 2026 में टैक्स सुधारों के साथ कुछ खास सेक्टर्स पर खास फोकस रहने की उम्मीद है. इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक FY27 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.8% से 7.2% की दर से बढ़ सकती है, जिससे बजट को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं. तो इस दौरान क्‍या अहम घोषणाएं होंगी, इसके लिए बजट का प्रसारण चुनिंदा वेबसाइटों और यूट्यूब चैनलों पर देखा जा सकता है.

how to watch buudget 2026 Image Credit: money9 live AI image

Budget 2026: देश का आम बजट 1 फरवरी 2026 को संसद में पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना नौवां बजट भाषण देंगी. खास बात यह है कि करीब एक दशक बाद पहली बार यूनियन बजट रविवार के दिन पेश किया जा रहा है. इससे पहले 29 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया गया. इसमें सरकार के पूरे आर्थिक रिकॉर्ड की झलक पेश की गई. तो कब और कहां बजट का लाइव प्रसारण देख पाएंगे और आगामी बजट से लोगों की क्‍या उम्‍मीदें हैं, आइए जानते हैं.

यहां देख सकेंगे लाइव?

किन सेक्टर्स पर रहेगी नजर?

Budget 2026 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑटो, डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, MSMEs, रेलवे, रिन्यूएबल एनर्जी और अर्बन डेवलपमेंट जैसे सेक्टर्स पर खास फोकस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक्स और टूरिज्म को भी बजट आवंटन मिलने की संभावना है.

टैक्सपेयर्स की उम्मीदें सबसे ज्‍यादा

बजट 2026 में इनकम टैक्स सुधार सबसे बड़ा मुद्दा रहने वाला है. ₹12.75 लाख तक की इनकम पर जीरो टैक्स के बाद अब टैक्सपेयर्स को नए और पुराने टैक्स रिजीम पर स्पष्टता, छूट, कटौतियों, कैपिटल गेन टैक्स और ITR फाइलिंग को आसान बनाने की उम्मीद है. सीनियर सिटिजन्स के लिए भी नई टैक्स रिजीम में खास राहत की मांग तेज हो रही है.

इंडस्ट्री, स्टार्टअप सेक्टर की आस

इंडस्‍ट्री से जुड़े लोग कैपिटल फॉर्मेशन को बढ़ावा देने, कंप्लायंस आसान करने और इंफ्रास्ट्रक्चर खर्च बढ़ाने की उम्मीद कर रहा है. वहीं स्टार्टअप इकोसिस्टम ESOP टैक्सेशन और फंडिंग से जुड़े सुधार की उम्‍मीद कर रहे हैं.

जॉब सिक्‍योरिटी की मांग

इकोनॉमिक सर्वे 2025-26 के मुताबिक भारत का श्रम बाजार मजबूत स्थिति में है. सर्वे में बताया गया है कि लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन बढ़ा है. सरकार अब सिर्फ रोजगार जनरेशन ही नहीं, बल्कि क्वालिटी एम्प्लॉयमेंट और वर्कर वेलफेयर पर फोकस कर रही है. लोगों की मांग है कि नए लेबर कोड्स के जरिए बेहतर जॉब सिक्योरिटी, स्थिर आय और श्रमिकों के अधिकारों को मजबूत किया जाए.

यह भी पढ़ें: वंदे भारत तो आ गई, पर अब भी ऑन डिमांड टिकट दूर की कौड़ी, जानें कहां चूक रही है रेलवे, यात्रियों को चाहिए ये सहूलियतें

हलवा सेरेमनी से शुरू हुई शुरुआत

Union Budget 2026-27 की तैयारियों का अंतिम चरण 27 जनवरी को नॉर्थ ब्लॉक स्थित बजट प्रेस में आयोजित हलवा सेरेमनी के साथ शुरू हुआ. इस मौके पर वित्त मंत्री की मौजूदगी में बजट से जुड़े अधिकारी लॉक-इन प्रक्रिया में गए, जिसके बाद बजट दस्तावेजों की अंतिम तैयारी शुरू हुई.

इकोनॉमिक सर्वे हुआ पेश

28 जनवरी को बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति Droupadi Murmu के संसद के दोनों सदनों को संयुक्त संबोधन से हुई. इसके बाद 29 जनवरी को वित्त मंत्री ने संसद में इकोनॉमिक सर्वे 2026 पेश किया, जो देश की अर्थव्यवस्था की सेहत और आगे की नीतिगत दिशा का खाका पेश करता है. इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक FY27 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.8% से 7.2% की दर से बढ़ने की उम्मीद है. सर्वे में यह भी कहा गया है कि FY27 में महंगाई FY26 की तुलना में थोड़ी ज्यादा रह सकती है, लेकिन इसके काबू में रहने की उम्‍मीद है.

Latest Stories

मोदी सरकार में किसान की जेब कितनी भरी? बजट से सिंचाई, MSP और लागत घटाने की मांग

Economic Survey 2026 Highlights: गिग वर्कर्स के लिए मिनिमम सैलरी, यूरिया के लिए कैश ट्रांसफर, कम हो मैन्युफैक्चरिंग लागत

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस करेगी सरकार, कैपिटल और निवेश बढ़ाने पर होगा जोर; इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स में होगा सुधार

Economic Survey 2026: IND-US ट्रेड डील इस साल होने की उम्मीद, FY-27 में 6.8-7.2 % रहेगी GDP ग्रोथ रेट; कंट्रोल में है महंगाई

100 अमृत भारत ट्रेनें, सीनियर सिटीजन को टिकट में छूट, कमाई-खर्च का बैलेंस बना चैलेंज, बजट में दिखेगा रोडमैप?

Budget 2026: दुनिया भर में युद्ध का साया, इस बार ऑल टाइम हाई पर पहुंचेगा डिफेंस बजट, हाई टेक युद्ध प्रणाली पर होगा फोकस