बजट 2026 से क्या उम्मीद करें, किन सेक्टर्स पर रहेगा सरकार का फोकस; PNB एमडी ने बताया आउटलुक
Union Budget 2026 को लेकर PNB के एमडी अशोक चंद्रा ने सकारात्मक आउटलुक दिया है. उनका मानना है कि इस बार भी सरकार का फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर विकास MSME और ग्रामीण ग्रोथ पर रहेगा. पिछले बजटों की तरह निरंतरता बनी रह सकती है. कैपेक्स बढ़ाने से निवेश और रोजगार को गति मिलेगी.
Union Budget 2026: केंद्रीय बजट 2026 को लेकर बैंकिंग सेक्टर से पॉजिटिव संकेत सामने आ रहे हैं. पंजाब नेशनल बैंक के एमडी और सीईओ अशोक चंद्रा का मानना है कि सरकार इस बार भी विकास को प्राथमिकता देगी. उनके अनुसार बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर MSME और ग्रामीण विकास पर खास ध्यान दिया जा सकता है. बीते कुछ वर्षों में सरकार की नीतियों में निरंतरता देखने को मिली है. इसी निरंतरता के जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. बजट का फोकस आर्थिक ग्रोथ को मजबूत करने और निवेश को बढ़ावा देने पर रह सकता है.
जारी रहेगा पिछले बार का पैटर्न
PNB एमडी अशोक चंद्रा का कहना है कि पिछले बजटों में विकास को लेकर एक जैसी सोच देखने को मिली है. इस बार भी सरकार उन्हीं प्राथमिकताओं को आगे बढ़ा सकती है. इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रामीण इलाकों में निवेश बढ़ाने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं. सरकार का लक्ष्य ग्रोथ को रफ्तार देना हो सकता है.
MSME सेक्टर पर रह सकता है खास जोर
बजट में MSME सेक्टर को लेकर बड़े एलान की उम्मीद जताई जा रही है. एमडी के अनुसार MSME और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाने से नए उद्यमियों को आगे आने का मौका मिलेगा. ग्रामीण इलाकों में मांग बढ़ेगी. इससे बाजार में कैपिटल का फ्लो तेज होगा. बैंकिंग सेक्टर को भी इससे सीधा लाभ मिल सकता है.
अर्थव्यवस्था को मिलेगा सपोर्ट
अशोक चंद्रा का मानना है कि कैपिटल खर्च सरकार की प्राथमिकता बना रहेगा. कैपेक्स ग्रोथ से सड़क बिजली और अन्य बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी. इससे प्राइवेट निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा. इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से रोजगार सृजन होगा. लंबे समय में यह आर्थिक विकास को स्थिर बनाएगा.
PNB के प्रदर्शन से झलकता है ग्रोथ
PNB के ताजा नतीजे बजट को लेकर भरोसे को मजबूत करते हैं. बैंक का MSME रिटेल और कृषि लोन लगातार बढ़ रहा है. MSME लोन में 19 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है. रिटेल हाउसिंग और वाहन लोन में भी तेज ग्रोथ देखी गई है. यह दिखाता है कि जमीनी स्तर पर मांग बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के 10 में से 8 हीरे प्रोसेस करता है ये शहर, रोजाना 25 मिलियन मीटर कपड़ा; फिर भी क्यों मंडरा रहा खतरा
NPA से मजबूत आउटलुक
PNB ने चालू वित्त वर्ष में बड़े पैमाने पर रिकवरी की है. बैंक का लक्ष्य सोलह हजार करोड़ की रिकवरी का है जिसमें से बड़ी रकम पहले ही हासिल की जा चुकी है. स्लिपेज को एक प्रतिशत से नीचे रखा गया है. इससे ग्रॉस और नेट NPA में सुधार हुआ है. एमडी के अनुसार यही मजबूत आधार आने वाले बजट से और सशक्त होगा.
Latest Stories
Budget 2026: किसानों के लिए खुशखबरी, बजट में PM KUSUM 2.0 पर बड़े ऐलान के संकेत; सोलर पावर को मिलेगा बूस्ट
दुनिया के 10 में से 8 हीरे प्रोसेस करता है ये शहर, रोजाना 25 मिलियन मीटर कपड़ा; फिर भी क्यों मंडरा रहा खतरा
Budget 2026: फुटवियर इंडस्ट्री पर सरकार का फोकस, 1 अरब डॉलर के पैकेज से बूस्ट की तैयारी, टैरिफ की मार से मिलेगी राहत!
