सोने के 100 साल का सफर, 19 रुपये से 100000, जानें कब हुआ हजारी, कब दस हजारी और कब 50 हजारी

सोने की कीमत 100 वर्षों में रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गई है. 1925 में जहां इसका रेट मात्र 18.75 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब यह 1,01,600 रुपये हो गया है. दिल्ली सहित देशभर में सोने ने 1 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. यह बढ़ोतरी इसकी लगातार मांग और वैश्विक कारकों का नतीजा है.

सोने की 100 साल की यात्रा. Image Credit: @tv9

Gold price journey: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोतरी जारी है. पूरे देश में इसका रेट 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमत में 1,800 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 10 ग्राम सोने का रेट 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,800 रुपये बढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है. यह हाल लगभग देश के सभी राज्यों में है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि 100 साल पहले सोने का क्या रेट था और इसकी कीमतें हर साल कितनी बढ़ीं.

आज हम सोने के 100 साल के सफर के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं. हम जानेंगे कि 100 साल में सोने की कीमत अब और कितनी बढ़ी. आज हम ये भी जानेंगे कि जो सोना अभी 1 लाख रुपये के पार पहुंच गया है, उसका रेट साल 1925 में कितना था. साथ ही हम ये भी जानेंगे कि सोने का रेट कब 1 हजार रुपये, 10 हजार रुपये और कब 50 हजार रुपये हुआ.

यहां 1925 से 2025 तक यानी 100 वर्षों के सोने के भाव दिए गए हैं

वर्षदर (₹ प्रति 10 ग्राम)वर्षदर (₹ प्रति 10 ग्राम)वर्षदर (₹ प्रति 10 ग्राम)वर्षदर (₹ प्रति 10 ग्राम)
192518.75195198.001977576.0020035600.00
192618.43195276.811978685.0020045850.00
192718.37195373.001979937.0020057000.00
192818.37195477.0019801330.0020068400.00
192918.43195579.0019811700.00200710800.00
193018.05195690.0019821645.00200812500.00
193118.18195790.0019831800.00200914500.00
193223.06195895.0019841970.00201018500.00
193325.051959102.0019852130.00201126400.00
193428.811960111.0019862140.00201229500.00
193530.811961119.0019872570.00201329600.00
193629.811962119.0019883130.00201428734.00
193730.18196397.0019893140.00201526845.00
193829.93196463.0019903200.00201629560.00
193931.75196572.0019913466.00201729920.00
194036.05196684.0019924334.00201831730.00
194137.431967102.0019934140.00201936080.00
194244.051968162.0019944598.00202048480.00
194351.051969176.0019954680.00202150000.00
194452.931970184.0019965160.00202253000.00
194562.001971193.0019974725.00202360000.00
194683.871972202.0019984045.00202480000.00
194788.621973278.0019994680.002025100000.00
194895.871974506.0020004400.00
194996.181975540.0020014300.00
195097.181976572.0020025000.00
Source: India Bullion, Bankbazaar