अडानी एंटरप्राइजेज अगले हफ्ते लेकर आएगी 1000 करोड़ रुपये का पब्लिक बॉन्ड इश्यू, जानें- पूरी डिटेल्स
दो मर्चेंट बैंकरों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. बैंकरों ने बताया कि इस प्लान में 5 अरब रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल कंपनियां आमतौर पर तब करती हैं जब कीमतें फायदेमंद होती हैं. एक बैंकर ने बताया कि इस इश्यू को CARE रेटिंग्स और ICRA ने AA- रेटिंग दी है और यह 6 जनवरी को खुलेगा.
अडानी एंटरप्राइजेज (ADEL.NS), नया टैब अगले हफ्ते बॉन्ड मार्केट में उतरेगी और पब्लिक बॉन्ड इश्यू के जरिए 10 अरब रुपये ($111.16 मिलियन) जुटाने की कोशिश करेगी. दो मर्चेंट बैंकरों ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. बैंकरों ने बताया कि इस प्लान में 5 अरब रुपये का ग्रीनशू ऑप्शन भी शामिल है, जिसका इस्तेमाल कंपनियां आमतौर पर तब करती हैं जब कीमतें फायदेमंद होती हैं.
रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी रिजर्व
बैंकरों के मुताबिक, अडानी ग्रुप की फ़्लैगशिप कंपनी दो, तीन और पांच साल की मैच्योरिटी वाले बॉन्ड जारी करेगी, जिसमें से 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा. बैंकरों ने अपनी पहचान बताने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है.
8.90 फीसदी तक का कूपन देगी कंपनी
रायटर्स के अनुसार, कंपनी दो-साल, तीन-साल और पांच-साल के नोट्स पर निवेशकों को सालाना 8.60 फीसदी, 8.75 फीसदी और 8.90 फीसदी का कूपन देगी. बॉन्ड में तिमाही या क्यूमुलेटिव आधार पर कूपन देने का ऑप्शन भी होगा. हालांकि, अडानी एंटरप्राइजेज ने अभी इसपर कोई भी जवाब नहीं दिया है.
एक बैंकर ने बताया कि इस इश्यू को CARE रेटिंग्स और ICRA ने AA- रेटिंग दी है और यह 6 जनवरी को खुलेगा और 19 जनवरी को बंद होगा. यह प्रस्तावित बिक्री कंपनी का तीसरा पब्लिक बॉन्ड ऑफर होगा. अडानी एंटरप्राइजेज ने सितंबर 2024 में अपने पहले पब्लिक डेट इश्यू के बाद जुलाई 2025 में दो, तीन और पांच साल की किश्तों में पब्लिक बॉन्ड इश्यू के जरिए आखिरी बार 10 अरब रुपये जुटाए थे.
बैंकर्स ने बताया कि नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और टिप्सन्स कंसल्टेंसी सर्विसेज इस इश्यू के लिए अरेंजर हैं.
| अवधि (Tenure) | वार्षिक कूपन दर (Annual Coupon Rate) |
| 2 वर्ष | 8.60% |
| 3 वर्ष | 8.75% |
| 5 वर्ष | 8.90% |
कैसा है शेयर का हाल?
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर दोपहर 1:30 बजे 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 2,274.60 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले पांच दिनों में शेयर में 2 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, छह महीने में यह शेयर 10 फीसदी से अधिक टूटा है. पिछले एक साल में भी शेयर में 9 फीसदी से अधिक की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.