जहर मिला केक, टूटा भरोसा… फिर बना अरबों का साम्राज्य, इस एक्टर की साइलेंट इनवेस्टमेंट ने बना दिया अरबपति
भारत में सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं है, यह आस्था जैसा है. लेकिन इस एक्टर को समझ आ गया कि स्टारडम जितना चमकदार दिखता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है. असली ताकत उस पैसे में है जो आपके बिना भी चलता रहे. यहीं से शुरू होती है उनकी “साइलेंट इनवेस्टमेंट” की कहानी. ऐसी निवेश रणनीति, जो दिखती कम है लेकिन असर बहुत बड़ा करती है. आज वही चिरंजीवी करीब 1650 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के चुनिंदा फिल्मी अरबपतियों में गिने जाते हैं.
Chiranjeevi 4 ‘silent’ investments: भारत में सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं है, यह आस्था जैसा है. यहां फैंस अपने पसंदीदा स्टार को भगवान की तरह पूजते हैं. इसी दीवानगी की एक खतरनाक झलक 1988 में दिखी, जब सुपरस्टार चिरंजीवी को शूटिंग के दौरान जहर मिला केक खिला दिया गया. वह बच तो गए, लेकिन उस दिन उन्हें समझ आ गया कि स्टारडम जितना चमकदार दिखता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है.
इस घटना के बाद चिरंजीवी ने एक बड़ा फैसला किया. उन्होंने यह समझ लिया कि सिर्फ फिल्मों पर निर्भर रहना समझदारी नहीं है. असली ताकत उस पैसे में है जो आपके बिना भी चलता रहे. यहीं से शुरू होती है उनकी “साइलेंट इनवेस्टमेंट” की कहानी. ऐसी निवेश रणनीति, जो दिखती कम है लेकिन असर बहुत बड़ा करती है. आज वही चिरंजीवी करीब 1650 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ भारत के चुनिंदा फिल्मी अरबपतियों में गिने जाते हैं.
पर्दे के पीछे बैठकर टीवी की कमाई
चिरंजीवी ने साल 2006 में चुपचाप Maa Television Network में हिस्सेदारी ली. उस समय यह खबर नहीं बनी, लेकिन साल 2015 में जब Star India ने Maa TV को करीब 2000 से 2500 करोड़ रुपये में खरीदा, तब सबको अंदाजा हुआ. चिरंजीवी की करीब 20 प्रतिशत हिस्सेदारी थी, जिसकी कीमत 400 से 500 करोड़ रुपये आंकी गई. यह निवेश दिखा नहीं, लेकिन सबसे ज्यादा पैसा यहीं से बना.
केबल और डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस
चिरंजीवी सिर्फ टीवी चैनल तक सीमित नहीं रहे. उन्होंने iQuest Enterprises जैसी डिस्ट्रीब्यूशन और केबल कंपनियों में भी भूमिका निभाई. टीवी इंडस्ट्री में असली पैसा विज्ञापन से ज्यादा सब्सक्रिप्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से आता है. यह ऐसा बिजनेस है जो रोज चलता है, चाहे फिल्म रिलीज हो या न हो.
स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी
चिरंजीवी ने क्रिकेट की बजाय फुटबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन में निवेश किया. Kerala Blasters, Tamil Thalaivas और Premier Badminton League से जुड़ाव आसान मुनाफे के लिए नहीं था. यह भविष्य की वैल्यू पर लगाया गया दांव था. आज ये लीग्स धीरे-धीरे बड़ी संपत्ति बन रही हैं.
खुद की प्रोडक्शन कंपनी
Anjana Productions और Konidela Production Company के जरिए चिरंजीवी परिवार ने फिल्मों पर पूरा कंट्रोल लिया. अब वह सिर्फ एक्टिंग फीस नहीं लेते, बल्कि फिल्म के मुनाफे, राइट्स और डिस्ट्रीब्यूशन में भी हिस्सेदार होते हैं. यही फर्क एक स्टार और अरबपति में होता है. चिरंजीवी की दौलत सिर्फ हिट फिल्मों से नहीं बनी. टीवी, डिस्ट्रीब्यूशन, स्पोर्ट्स और प्रोडक्शन जैसे ‘साइलेंट’ इन्वेस्टमेंट उनकी असली ताकत हैं. यही वजह है कि वह भीड़ के भरोसे नहीं, सिस्टम के भरोसे अमीर बने.
यह भी पढ़ें: ₹2600 करोड़ का ऑर्डर बुक, अब इस डिफेंस कंपनी को मिला इजरायल से बड़ा ठेका, शेयर पर रखें नजर