नया साल, नई बिंज-लिस्ट… इस हफ्ते Netflix, Prime और JioHotstar पर थ्रिलर और रोमांस की भरमार

इस हफ्ते एक सुपरहिट सीरीज का फाइनल एपिसोड भी रिलीज हो रहा है, जिसका फैंस सालों से इंतजार कर रहे थे. अगर आप नए साल की शुरुआत बिंज-वॉचिंग से करना चाहते हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है. आइए जानते हैं जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में कौन-कौन सी नई ओटीटी रिलीज देखने को मिलेंगी.

Upcoming OTT Series Image Credit: Canva/Money9 live

Upcoming OTT Series: जनवरी 2026 का पहला हफ्ता OTT दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. नए साल की छुट्टियों में घर बैठे एंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम हो चुका है. इस हफ्ते Netflix, Prime Video, JioHotstar, Zee5, ETVWin और BookMyShow Stream पर कई बड़ी इंटरनेशनल और इंडियन रिलीज आ रही हैं. कहीं सस्पेंस से भरी कहानी है, कहीं प्यार और इमोशन, तो कहीं एक दौर का आखिरी अध्याय.

खास बात यह है कि इसी हफ्ते एक सुपरहिट सीरीज का फाइनल एपिसोड भी रिलीज हो रहा है, जिसका फैंस सालों से इंतजार कर रहे थे. अगर आप नए साल की शुरुआत बिंज-वॉचिंग से करना चाहते हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए परफेक्ट है. आइए जानते हैं जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में कौन-कौन सी नई ओटीटी रिलीज देखने को मिलेंगी.

ETVWin पर ‘Mowgli’

ETVWin पर तेलुगु फिल्म Mowgli रिलीज हो रही है. यह एक रोमांटिक और एक्शन से भरपूर एडवेंचर फिल्म है. कहानी मुरली नाम के युवक की है, जो जंगलों में बड़ा हुआ है. उसकी जिंदगी में जैस्मिन नाम की एक डांसर आती है और दोनों के बीच प्यार हो जाता है. लेकिन एक क्रूर फॉरेस्ट ऑफिसर उनकी जिंदगी को मुश्किल बना देता है.

Netflix पर ‘Run Away’

Netflix की नई सीरीज़ Run Away एक सस्पेंस ड्रामा है. इसमें साइमन ग्रीन नाम का एक पिता अपनी बेटी पैज को ढूंढता है, जो अचानक घर से गायब हो जाती है. काफी समय बाद वह उसे एक पार्क में पाता है, लेकिन उसकी हालत बेहद खराब होती है. यह कहानी परिवार, डर और सच्चाई की तलाश पर आधारित है.

Netflix पर ‘Love From 9 to 5’

Love From 9 to 5 एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है. कहानी ग्रेसिएला और माटेओ की है, जो एक ही कंपनी में सबसे बड़े पद के लिए मुकाबला कर रहे हैं. ऑफिस की राजनीति और निजी रिश्ते आपस में उलझ जाते हैं. इस हाई-वोल्टेज गेम में वही जीतता है जो सबसे स्मार्ट होता है.

JioHotstar पर ‘Love Beyond Wicket’

JioHotstar पर आने वाली Love Beyond Wicket एक इमोशनल स्पोर्ट्स ड्रामा है. रंगन नाम का व्यक्ति क्रिकेट में मिली हार से टूट चुका है. उसे एक क्रिकेट अकादमी में नए खिलाड़ियों को कोचिंग देने का मौका मिलता है. यह फिल्म बताती है कि जिंदगी में दूसरा मौका हमेशा होता है.

Netflix पर ‘My Korean Boyfriend’

My Korean Boyfriend एक रियलिटी शो है. इसमें ब्राज़ील की पांच महिलाएं साउथ कोरिया जाती हैं. वे पहली बार उन कोरियन लड़कों से मिलती हैं, जिनसे वे ऑनलाइन बात करती थीं. यह शो कल्चर, रिश्तों और उम्मीदों का दिलचस्प मेल है.

Netflix पर ‘Stranger Things Season 5’ का आखिरी एपिसोड

इस हफ्ते सबसे बड़ी रिलीज है Stranger Things का फाइनल एपिसोड. यह एपिसोड अब तक का सबसे लंबा होगा. कहानी में अपसाइड डाउन पूरी तरह हॉकिन्स पर हमला करता है. सभी दोस्त आखिरी बार वेक्ना से लड़ने के लिए एकजुट होते हैं. यह सीरीज का आखिरी और भावुक अंत होगा.

BookMyShow Stream पर ‘The Smashing Machine’

The Smashing Machine एक दमदार बायोपिक है. इसमें ड्वेन जॉनसन ने मशहूर MMA फाइटर मार्क केर का किरदार निभाया है. फिल्म UFC और Pride FC के शुरुआती दौर और केर की जिंदगी के उतार-चढ़ाव दिखाती है.

Zee5 पर ‘Beauty’

Zee5 की फिल्म Beauty एक रोमांटिक थ्रिलर है. कहानी आलेख्य नाम की लड़की की है, जो अपने प्रेमी अर्जुन के साथ घर से भाग जाती है. जल्द ही उसे पता चलता है कि अर्जुन वैसा नहीं है जैसा वह सोचती थी.

Netflix पर ‘Haq’

Netflix की फिल्म Haq एक कोर्टरूम और राजनीतिक ड्रामा है. इसमें शाह बानो केस से जुड़ी कहानी दिखाई गई है. फिल्म न्याय, अधिकार और समाज के सवाल उठाती है.

Prime Video पर ‘Kumki 2’

Kumki 2 एक भावनात्मक कहानी है. यह एक लड़के और उसकी हाथी दोस्ती की कहानी को आगे बढ़ाती है. अलग होने के बाद फिर से मिलने की उम्मीद इस फिल्म का केंद्र है. नए साल के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ लेकर आए हैं. अब बस तय आपको करना है कि सबसे पहले क्या देखना है.

यह भी पढ़ें: SME शेयर में हेराफेरी पर सेबी का एक्‍शन, 26 ट्रेडर्स को किया बैन, ठोका ₹1.85 करोड़ का जुर्माना

Latest Stories

मैन्युफैक्चरिंग सेक्‍टर की रफ्तार पड़ी धीमी, 38 महीने के लो पर PMI, ये फैक्‍टर्स बने रोड़ा

Gold and Silver Rate today: फिर चमके कीमती धातु, सोना ₹900 तो चांदी ₹5000 हुई महंगी, कमजोर डॉलर से बढ़ी मांग

जहर मिले केक से टूटा भरोसा… फिर बनाया अरबों का साम्राज्य, इस एक्टर की साइलेंट इनवेस्टमेंट ने बना दिया अरबपति

अब नौकरी छूटे तो डर नहीं… सरकार 45 दिनों के भीतर देगी नई स्किल सीखने का पैसा, जानें नए नियमों में क्या बदला

यूपीआई ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड; 228 अरब ट्रांजेक्शन से हुई ₹300 लाख करोड़ की लेन-देन

2026 के पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के रिडेम्पशन प्राइस का ऐलान, निवेशकों को प्रति यूनिट 10600 रुपये से ज्यादा का मुनाफा