2025 में शेयर बाजार रहा फीका, फिर भी इन टॉप 10 मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने दिया बेहतर रिटर्न; देखें लिस्ट
साल 2025 शेयर बाजार के निवेशकों के लिए औसत साबित हुआ, जहां निफ्टी 50 ने सीमित रिटर्न दिया और मिडकैप-स्मॉलकैप इंडेक्स कमजोर रहे. हालांकि, चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद कुछ मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने 5 फीसदी से 12 फीसदी तक का रिटर्न देकर निवेशकों को राहत दी. जानिए 2025 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 मिडकैप फंड्स की पूरी लिस्ट.
Top 10 Mid Cap Mutual Fund: साल 2025 शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए कुछ खास यादगार नहीं रहा. अगर सीधे शब्दों में कहें तो इक्विटी निवेशकों को उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं मिला. देश के प्रमुख शेयर बाजार सूचकांक निफ्टी 50 ने पूरे साल में करीब 10.5 फीसदी का रिटर्न दिया, जो औसत माना जा सकता है. वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों का प्रदर्शन इससे भी कमजोर रहा. निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स साल 2025 में सिर्फ 5.4 फीसदी ही बढ़ पाया. दूसरी ओर, निफ्टी स्मॉलकैप 250 में तो निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ा और यह करीब 6 फीसदी गिर गया. यानी जिन निवेशकों ने छोटे और मझोले शेयरों में ज्यादा उम्मीद लगाई थी, उन्हें निराशा हाथ लगी.
मजबूत घरेलू हालात के बावजूद बाजार कमजोर क्यों?
हैरानी की बात यह रही कि देश की आर्थिक स्थिति (मैक्रो इकोनॉमी) काफी मजबूत थी. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने रिकॉर्ड स्तर पर निवेश किया. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक, 2025 में DIIs का निवेश 90.1 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इसके बावजूद शेयर बाजार दबाव में रहा. इसकी बड़ी वजह विदेशी निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली रही. अमेरिका के टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता, ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अस्थिरता के चलते विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से पैसा निकाला, जिसका असर सीधे शेयरों पर पड़ा.
फिर भी मिडकैप म्यूचुअल फंड्स ने दिखाई मजबूती
हालांकि बाजार का प्रदर्शन औसत रहा, लेकिन कई मिडकैप इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को ठीक-ठाक रिटर्न दिया. मिडकैप कैटेगरी में कुछ फंड्स ने 5 फीसदी से लेकर 12 फीसदी तक का रिटर्न दिया, जो इस हालात में भी बेहतर माना जा सकता है. निवेशक अक्सर किसी फंड में पैसा लगाने से पहले उसके पिछले रिटर्न देखते हैं, ताकि यह समझ सकें कि वह फंड उनके रिस्क और रिटर्न की उम्मीदों के हिसाब से सही है या नहीं. हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि बीते रिटर्न भविष्य की गारंटी नहीं होते. शेयर बाजार कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है और आगे का प्रदर्शन कोई भी सटीक रूप से नहीं बता सकता.
2025 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 मिडकैप म्यूचुअल फंड
ICICI Prudential Midcap Fund (Direct – Growth)
इस फंड ने 2025 में 11.98 फीसदी का रिटर्न दिया. इसके पोर्टफोलियो में मुथूट फाइनेंस, BSE और जिंदल स्टील जैसे शेयर शामिल हैं. निवेश सेवाएं, आयरन-स्टील और केमिकल सेक्टर में इसकी अच्छी हिस्सेदारी है. मिडकैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में इस फंड से सबसे अच्छा रिटर्न दिया है.
Mirae Asset Midcap Fund (Direct – Growth)
इस फंड ने साल में करीब 10 फीसदी का रिटर्न दिया. लुपिन, फेडरल बैंक और भारत फोर्ज इसके प्रमुख होल्डिंग्स हैं. फार्मा, रीजनल बैंक और सॉफ्टवेयर सेक्टर में इसका फोकस ज्यादा है.
Invesco India Mid Cap Fund (Direct – Growth)
इस फंड ने अपने निवेशकों को बीते 1 साल में तकरीबन 7.6 फीसदी का रिटर्न दिया. फेडरल बैंक, AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और L&T फाइनेंस इसके बड़े निवेश हैं. बैंकिंग, हेल्थकेयर और कंज्यूमर फाइनेंस सेक्टर इसमें प्रमुख हैं.
HDFC Mid Cap Fund (Direct Plan)
2025 में इस फंड ने करीब 7.5 फीसदी का रिटर्न दिया. इसके टॉप होल्डिंग्स में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. बैंकिंग, सॉफ्टवेयर और फार्मा सेक्टर पर इसका जोर है.
Tata Mid Cap Fund (Direct – Growth)
इस फंड ने साल में 7 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया. AU स्मॉल फाइनेंस बैंक, इंडियन बैंक और UPL इसके प्रमुख निवेश हैं. बैंकिंग, केमिकल और फार्मा सेक्टर में इसकी पकड़ मजबूत है.
WhiteOak Capital Mid Cap Fund (Direct – Growth)
2025 में इस फंड ने करीब 6.7 फीसदी का रिटर्न दिया. इसके पोर्टफोलियो में पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे शेयर हैं. आईटी, फार्मा और निवेश सेवाएं इसके अहम सेक्टर हैं.
ITI Mid Cap Fund (Direct – Growth)
इस फंड ने लगभग 6.6 फीसदी का रिटर्न दिया. फेडरल बैंक, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और कोफोर्ज इसके टॉप होल्डिंग्स हैं. बैंकिंग और आईटी सेक्टर में इसका फोकस है.
Canara Robeco Mid Cap Fund (Direct – Growth)
इस फंड ने 2025 में करीब 5.7 फीसदी का रिटर्न दिया. पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और BHEL इसके प्रमुख निवेश हैं. सॉफ्टवेयर, बैंकिंग और केमिकल सेक्टर इसमें अहम हैं. हालांकि, फंड का रिटर्न दूसरों की तुलना में काफी कमजोर रहा.
Aditya Birla Sun Life Mid Cap Fund (Direct – Growth)
इस फंड ने 1 साल में करीब 5.23 फीसदी का रिटर्न दिया. AU स्मॉल फाइनेंस बैंक और मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज इसके टॉप होल्डिंग्स में शामिल हैं.
Edelweiss Mid Cap Fund (Direct – Growth)
इस फंड ने करीब 5.1 फीसदी का रिटर्न दिया. कोफोर्ज, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और क्लियरिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया इसके बड़े निवेश हैं.
ये भी पढ़ें- 10 हजार के SIP से बना 11 लाख का फंड, इन 4 फ्लेक्सी कैप MF ने निवेशकों की भरी झोली, जानें सबसे आगे कौन
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
10 हजार के SIP से बना 11 लाख का फंड, इन 4 फ्लेक्सी कैप MF ने निवेशकों की भरी झोली, जानें सबसे आगे कौन
मल्टी-एसेट्स फंड्स ने उतार-चढ़ाव को दी मात, जानें कैसे 2025 पर किया राज; अगले साल में क्या हैं उम्मीदें?
2025 के ये रहे टॉप 5 फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड, छप्पर फाड़ दिया रिटर्न; आप भी रखें नजर
