Air India स्टूडेंट्स के लिए लाई स्पेशल ऑफर, किराये में मिलेगा इतना डिस्काउंट
एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर यात्रा करने वाले छात्रों के किराए में 10 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. इसके साथ ही 10 किलोग्राम का एक्स्ट्रा बैगेज अलाउंस भी मिलेगा. जानें किसे मिलेगा ये फायदा.

भारत के प्रमुख एयरलाइन Air India ने नए साल के मौके पर विद्यार्थियों के लिए खास तोहफा पेश किया है. बुधवार को एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स पर यात्रा करने वाले छात्रों के किराए में 10 फीसदी तक की छूट देने की घोषणा की है. स्टूडेंट के लिए स्पेशल, डिस्काउंट फेयर और कई अतिरिक्त सुविधाओं के साथ ये ऑफर दिए जा रहे हैं.
क्या मिलेगी सुविधाएं?
स्पेशल फेयर के आधार पर सभी फ्लाइट के बेस फेयर पर 10 फीसदी की छूट मिलेगी. इसके साथ ही 10 किलोग्राम का एक्स्ट्रा बैगेज अलाउंस भी मिलेगा. छात्रों को एयर इंडिया के डायरेक्ट चैनल जैसे कि Air India के आधिकारिक वेबसाइट और एयर इंडिया मोबाइल एप्लीकेशन पर बुकिंग करने पर एक बार मुफ्त डेट चेंज करने का विकल्प भी मिलेगा. छात्रों को यह डिस्काउंट इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस केबिन में बुकिंग करते समय उपलब्ध होगा.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया के चीफ कमर्शियल ऑफिसर निपुन अग्रवाल ने बुधवार को अपने एक बयान में बताया,नए स्टूडेंट फेयर बेनिफिट के साथ, हम नए यात्रियों को आसान और अफॉर्डेबल यात्रा प्रदान करने के साथ उन्हें अलग-अलग देश, कल्चर के साथ मिलाना चाहते हैं. एयर इंडिया में, हम सभी छात्रों को एजुकेशनल यात्राओं को सपोर्ट करते हैं.
मिलेंगे अतिरिक्त छूट
एयर इंडिया भारत को दुनिया के 42 देशों और देशभर के 49 शहरों से जोड़ता है. अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और दूसरे देशों में रहने वाले छात्रों को इस डिस्काउंट का ज्यादा फायदा मिलेगा. वहीं अगर छात्र मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से टिकट बुक करता है तब उसपर कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. आमतौर पर डोमेस्टिक टिकट पर 399 रुपये और इंटरनेशनल टिकट्स पर 999 रुपये देने पड़ते हैं.
किसको मिलेगा फायदा?
- डोमेस्टिक यात्रा के लिए यात्री की उम्र कम से कम 12 साल होनी चाहिए
- वहीं इंटरनेशनल यात्रा के लिए यात्री की उम्र 12-30 साल होनी चाहिए.
- यात्री का एक साल के एकेडमिक कोर्स में एनरॉल होना अनिवार्य है.
- एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को किसी राज्य, केंद्र, एजुकेशन बोर्ड, यूनिवर्सिटी और एक्रेडिटेड स्कूल, कॉलेज से मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
- इसके साथ ही यात्रा के समय यात्री को अपने साथ एक वैलिड आईडी कार्ड होना अनिवार्य है.
Latest Stories

IPO लाने से पहले ये बड़ा काम करने जा रहे हैं मुकेश अंबानी, FMCG बिजनेस के लिए बनाएंगे अलग कंपनी

Gold Rate today: सोने में आई मामूली तेजी, MCX पर 97000 के पार पहुंची कीमत, जानें रिटेल में कितने हैं भाव

इस मल्टीबैगर ऑटो स्टॉक की बड़ी घोषणा! अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड, निवेशकों को होगा तगड़ा फायदा!
