थर्ड AC के दाम पर करिये प्लेन का सफर, Air India Express लाई 1444 वाला ऑफर – जानें डिटेल्स
Air India Express: हवाई यात्रा का सपना अब केवल 1444 रुपये में पूरा हो सकता है. यही नहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने और भी कई सारे ऑफर्स देने की घोषणा की है. यहां जानें कैसे मिलेगा फायदा...

हवाई यात्रा के शौकीन बहुत लोग हैं, लेकिन हवाई यात्रा का टिकट काफी महंगा होता. लेकिन एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) सस्ते दामों पर हवाई यात्रा करवाने का ऑफर लाया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ‘फ्लैश सेल’ की घोषणा की है. सेल है इसका मतलब टिकट बेहद सस्ता होगा यानी अब सस्ते में आप हवाई यात्रा कर सकेंगे. ये ऑफर क्या है और इसका फायदा कैसे उठाना है चलिए आपको बताते हैं.
एयर इंडिया की फ्लैश सेल के तहत प्लेन का टिकट महज 1444 रुपये से शुरू होगा. ये लगभग ट्रेन के थर्ड एसी और सैकेंड एसी के टिकट के बराबर है. जैसे रेलवे आपको एसी इकोनॉमी का टिकट सस्ते में देता है वैसा ही कुछ एयर इंडिया एक्सप्रेस इस ‘फ्लैश सेल’ में एक्सप्रेस लाइट के सफर का मौका देगा जिसकी कीमत 1444 रुपये से शुरू होगी.
ऑफर लिमिटेड है
अब सेल है तो लिमिटेड समय के लिए ही होगी. इस सस्ते हवाई सफर के लिए बुकिंग केवल 13 नवंबर 2024 तक ही हो पाएगी. इसका ये मतलब नहीं की आप 13 नवंबर के बाद सस्ते में नहीं उड़ पाएंगे बल्कि 13 नवंबर तक आप बुकिंग कर सकते हैं. ये बुकिंग 19 नवंबर 2024 से लेकर 30 अप्रैल 2025 के बीच के लिए हो सकती है. इससे पहले और बाद की बुकिग के लिए आपको स्टैंडर्ड किराया ही भरना होगा.
बिजनेस क्लास पर भी डिसकाउंट
एक्सप्रेस लाइट का किराया 1444 रुपये है, इसके साथ ही इस पर आपको अलग से 3 किलोग्राम केबिन बैगेज फ्री मिलेगा.
इसके अलावा इस ऑफर में आपको बिजनेस क्लास में भी सफर करने का मौका मिल सकता है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बिजनेस क्लास बुकिंग पर 25 फीसदी का डिसकाउंट तय किया है.
यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा, टेक ऑफ के महज 90 सेकंड में ही मंजिल पर होती है लैंड
ऑफर अभी बाकी है
अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस के लॉग्ड-इन मेंबर्स हैं तो आपको कंविनियंस फीस भी नहीं देनी होगी इससे आपका टिकट और भी सस्ता हो जाएगा. इसके अलावा अगर आप कंपनी के लॉयल्टी मेंबर्स हैं तो आपके के लिए भी स्पेशल ऑफर है, जिसके तहत ‘गॉरमेयर’ फूड, सीटों और एक्सप्रेस अहेड सर्विस पर 25 फीसदी का डिसकाउंट मिलेगा.
और पढ़िये…स्टूडेंट्स, सीनियर सिटिजन, डॉक्टर्स, नर्स और सशस्त्र बलों के लिए भी खास डिसकाउंट है. अधिक जानकारी है लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें.
Latest Stories

Paytm फाउंडर विजय शेखर शर्मा को SEBI से झटका, 3 साल तक नहीं ले पाएंगे ESOPs; इस मामले में हुई कार्रवाई

Gold Rate Today: भारत-पाक टेंशन के बीच लुढ़का सोना, रिटेल से ग्लोबल लेवल तक गिरे दाम, कितना हुआ सस्ता?

पाकिस्तान पर डबल अटैक की तैयारी, आज लग सकता है तगड़ा झटका; भारत ने तैयार किया ये खास प्लान
