दिल्ली से वॉशिंगटन डीसी की सीधी उड़ान बंद करेगी एयर इंडिया, जारी रहेंगी वन-स्टॉप फ्लाइट

एयर इंडिया ने 1 सितंबर, 2025 से दिल्ली-वॉशिंगटन डीसी डायरेक्ट फ्लाइट को बंद करने की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि यह सेवा स्थायी तौर पर बंद नहीं की जा रही है. बल्कि कई ऑपरेशनल चुनौतियों की वजह से यह फैसला लिया गया है. हालांकि, इस दौरान यात्रियों को वाशिंगटन डीसी तक वन स्टॉप फ्लाइट मिलती रहेंगी.

एयर इंडिया Image Credit: Getty image

Air India Suspends Direct Flight to Washington: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने सोमवार को बताया कि 1 सितंबर, 2025 से दिल्ली और वॉशिंगटन डीसी के बीच चल रही अपनी डायरेक्ट फ्लाइट सेवा को बंद करने जा रही है. हालांकि, कंपनी ने साफ किया है कि यह सेवा अस्थायी रूप से बंद की जा रही है. एयरलाइन ने इस फैसले के पीछे ऑपरेशनल और नेटवर्क में विश्वसनीयता बनाए रखने की जरूरत को वजह बताया है.

एयर इंडिया ने क्या कहा?

एयर इंडिया ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, एयर इंडिया की दिल्ली से वाशिंगटन डीसी के बीच उड़ान सेवाओं को 1 सितंबर, 2025 से निलंबित करने का फैसला किया गया है. यह फैसला कई ऑपरेशनल वजहों से लिया गया है, ताकि एयर इंडिया के रूट नेटवर्क की विश्वसनीयता को बनाए रखा जा सके.

फ्लीट में कमी को बताया कारण

एयर इंडिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि यह निलंबन खासतौर पर फ्लीट में कमी की वजह से लिया गया है. एयरलाइन ने पिछले महीने अपने 26 बोइंग 787-8 विमानों की रेट्रोफिटिंग शुरू की है, ताकि ग्राहकों को बेहतर अनुभव दिया जा सके. इस व्यापक कार्यक्रम के तहत 2026 के अंत तक कई विमान अनुपलब्ध रह सकते हैं. लिहाजा, कुछ रूटों पर उड़ाना बंद की जा रही हैं.

पाकिस्तानी एयरस्पेस भी वजह

इसके साथ ही कंपनी ने बताया कि वाशिंगटन को सीधे जाने वाली उड़ानों को निलंबित किए जाने में पाकिस्तानी एयरस्पेस का बंद होना भी एक वजह है. इसकी वजह से उड़ानों को लंबा रूट तय करना पड़ रहा है, जिससे ऑपरेशनल मुश्किलें बढ़ रही हैं.

ग्राहकों को दिया जाएगा समाधान

जिन ग्राहकों ने 1 सितंबर, 2025 के बाद के लिए फ्लाइट टिकट बुक किए हैं. एयर इंडिया उनसे संपर्क करेगी और उन्हें उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के मुताबिक वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था की पेशकश की जाएगी. इसके अलावा सभी को फुल रिफंड का विकल्प भी दिया जाएगा.

इन रास्तों से पहुंच सकते हैं वाशिंगटन

एयर इंडिया ने बताया कि ग्राहकों को वन स्टॉप फ्लाइट के जरिये वाशिंगटन डीसी तक पहुंचने का विकल्प दिया जाएगा. इसके तहत कंपनी ने अलास्का एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और डेल्टा एयर लाइन्स के साथ समझौता किया है, जिससे ग्राहक न्यूयॉर्क (जेएफके), नेवार्क (ईडब्ल्यूआर), शिकागो और सैन फ्रांसिस्को से वाशिंगटन डीसी पहुंच पाएंगे.

इन शहरों के लिए जारी रहेगी सीधी उड़ान

इसके साथ ही एयर इंडिया ने बताया कि भारत और उत्तरी अमेरिका के छह शहरों के बीच सीधी उड़ान जारी रहेगी, जिनमें कनाडा में टोरंटो और वैंकूवर शामिल हैं. इसके अलावा अमेरिका में न्यूयॉर्क, नेवार्क, शिकागो और सैन् फ्रांसिस्को शामिल हैं.

Latest Stories