‘Fares se Fursat’ scheme: इस सरकारी एयरलाइन की गजब स्कीम, टिकट आज लो या कल… किराया ‘फिक्स’
सरकारी क्षेत्र की एयरलाइन 'एलायंस एयर' ने सोमवार को नई हवाई किराए की योजना 'फेयर से फुरसत' 'Fares se Fursat' लॉन्च की. इस योजना में एक ही फिक्स्ड किराया मिलेगा, जो बुकिंग की तारीख से लेकर उड़ान के दिन तक नहीं बदलेगा. यह योजना पायलट आधार पर 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक चुनिंदा रूट्स पर चलेगी. इसका टेस्ट होगा कि यह कैसे काम करती है और यात्रियों को कैसी लगती है.
‘Fares se Fursat’ scheme: सरकारी क्षेत्र की एयरलाइन ‘एलायंस एयर’ ने सोमवार को नई हवाई किराए की योजना ‘फेयर से फुरसत’ ‘Fares se Fursat’ लॉन्च की. इसका मकसद यात्रियों को बदलते-बदलते किरायों की चिंता से मुक्ति देना है. सिविल एविएशन मंत्री रममोहन नायडू किंजरापु ने इसे लॉन्च किया. मौके पर सिविल एविएशन सेक्रेटरी समीर कुमार सिन्हा, एलायंस एयर चेयरमैन अमित कुमार और CEO राजर्षि सेन भी थे. इस योजना में एक ही फिक्स्ड किराया मिलेगा, जो बुकिंग की तारीख से लेकर उड़ान के दिन तक नहीं बदलेगा.
चुनिंदा रूट्स पर चलेगी योजना
यह योजना पायलट आधार पर 13 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक चुनिंदा रूट्स पर चलेगी. इसका टेस्ट होगा कि यह कैसे काम करती है और यात्रियों को कैसी लगती है. भारत में हवाई यात्रा का बाजार डायनामिक प्राइसिंग पर चलता है. यानी किराया डिमांड, मौसम और कंपटीशन के हिसाब से हर पल बदलता रहता है. इससे एयरलाइंस को फायदा होता है, लेकिन यात्रियों को आखिरी मिनट में महंगे किराए से परेशानी होती है.
महंगे किराए की समस्या को करेगी हल
‘फेरस से फुरसत’ इसी समस्या को हल करेगी. यह किराए में पारदर्शिता और स्थिरता लाएगी. DCA के अगस्त 2025 के आंकड़ों के अनुसार, एलायंस एयर ने 37000 यात्रियों को उड़ाया. सभी घरेलू एयरलाइंस ने 1.29 करोड़ यात्रियों को उड़ाया था, जिसमें इसका शेयर सिर्फ 0.3 फीसदी था. लोड फैक्टर 68.7 फीसदी रहा. ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (ओटीपी) सबसे कम 55 फीसदी थी. इंडिगो, अकासा, एयर इंडिया ग्रुप और स्पाइसजेट से पीछे रही. प्लेनस्पॉटर वेबसाइट के अनुसार 11 अक्टूबर तक, इसके 20 में से 8 विमान उड़ रहे थे, 12 ग्राउंडेड थे.
आखिरी समय की बुकिंग में भी खर्च पता रहेगा
मंत्री ने कहा, “फिक्स्ड किराया सिस्टम अनिश्चितता और तनाव खत्म करेगा. आखिरी समय की बुकिंग में भी खर्च पता रहेगा.” नायडू ने बताया कि मंत्रालय संभालने के बाद उनका फोकस एविएशन को लोगों के अनुकूल बनाना रहा है. उदान यात्रि कैफे शुरू किए, जहां चाय 10 रुपये, कॉफी 20 रुपये और स्नैक्स 20 रुपये में मिलते हैं. इससे हवाई यात्रा सस्ती और सम्मानजनक बनी. नायडू ने एलायंस एयर को उदान स्कीम की रीढ़ बताया. उड़ान टियर-2/3 शहरों को देश के हवाई नेटवर्क से जोड़ती है.
ये भी पढ़े: क्या पब्लिक होगी TATA Sons? कंपनी के IPO पर फिर शुरू हुई हलचल; ट्रस्ट मेंबर के फैसलों से मिल रहे ये संकेत