Gold Rate Today: सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, MCX पर गोल्ड ₹126438 पर पहुंचा, सिल्वर भी 160000 रुपये के पार
दिवाली से पहले ही सोने-चांदी के तेवर चढ़ गए हैं. त्योहारी सीजन में मांग बढ़ने की वजह से कीमती धातुओं के रेट आसमान छू रहे हैं. 14 अक्टूबर को सोने-चांदी दोनों की कीमतें एमसीएक्स पर नए लेवल पर पहुंच गई हैं. इससे निवेशकों की चांदी है, जबकि खरीदारों के पसीने छूट रहे हैं.
Gold and Silver today: धनतेरस और दिवाली से पहले ही सोना और चांदी चमकने लगे हैं. बीते दो से तीन दिनों से इनमें बंपर तेजी जारी है. आज, 14 अक्टूबर को भी उछाल का ये सिलसिला बरकरार है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर मंगलवार को सोना 1876 रुपये चढ़कर 126,505 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा, वहीं चांदी भी एमसीएक्स पर रिकॉर्ड हाई बनाते हुए 160,830 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंची. आज इसमें 6,185 रुपये की बढ़त देखने को मिली.
घरेलू भारतीय बाजार के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी गोल्ड तमतमाता हुआ नजर आया. स्पॉट गोल्ड 3.60 फीसदी उछाल के साथ 4161 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता नजर आया. कीमती धातुओं में ये तेजी अमेरिकी टैरिफ पर बढ़ती चिंता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से आगे ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों की वजह से है. निवेशक शेयर मार्केट की जगह सुरक्षित निवेश माने जाने वाले गोल्ड में पैसा लगा रहे हैं, जिससे इसकी मांग में वृद्धि जारी है.
पिछले सत्र में MCX गोल्ड 2.6 प्रतिशत बढ़कर 1,24,562 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और एमसीएक्स सिल्वर 5.6 प्रतिशत की भारी बढ़त के साथ 1,54,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
रिटेल में क्या हैं सोने-चांदी के रेट?
रिटेल लेवल पर देखें तो तनिष्क की वेबसाइट पर 24 कैरेटे सोने की कीमत 14 अक्टूबर को 125840 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 13 अक्टूबर को 124690 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. यानी आज इसकी कीमतों में 1150 रुपये का इजाफा हुआ है. इसी तरह 14 अक्टूबर को 22 कैरेट गोल्ड के दाम 115350 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया, जबकि कल इसकी कीमत 114300 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. आज इसकी कीमतें भी बढ़ी हैं.
Source: Tanishq
चांदी के रिटेल प्राइस की बात करें तो बुलियन वेबसाइट के मुताबिक चांदी की कीमत 162140 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई, यानी सोमवार को रिटेल में इसकी कीमतों में 7260 रुपये का इजाफा हुआ है.
शहरवार देखें सोने के रेट
शहर | 22 कैरेट (₹) | 24 कैरेट (₹) |
---|---|---|
बेंगलुरु | 1,14,655.00 | 1,25,085.00 |
चेन्नई | 1,15,011.00 | 1,25,471.00 |
दिल्ली | 1,14,813.00 | 1,25,243.00 |
कोलकाता | 1,14,665.00 | 1,25,095.00 |
मुंबई | 1,14,667.00 | 1,25,097.00 |
पुणे | 1,14,673.00 | 1,25,103.00 |