दिल्ली-बेंगलुरु के बाद अब मुंबई में अमेजन ने शुरू की 10 मिनट वाली डिलीवरी सर्विस, कंपनी ने बनाया है मेगा प्लान
Amazon 10 Minute Delivery: अमेजन नाउ ग्राहकों को हजारों रोजमर्रा की जरूरी चीजें खरीदने का मौका देता है. किराने और पर्सनल केयर की चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान और त्योहारों के सामान तक इस प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदे सकते हैं, जो 10 मिनट में डिलीवर हो जाएंगे.
Amazon 10 Minute Delivery: क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन नाउ ने अपनी 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस का विस्तार मुंबई तक कर दिया है. दिल्ली और बेंगलुरु में ग्राहकों से मिली अच्छी प्रतिक्रिया के बाद कंपनी ने मुंबई में भी अपनी 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस को शुरू कर दिया है. अमेजन नाउ ग्राहकों को हजारों रोजमर्रा की जरूरी चीजें खरीदने का मौका देता है. किराने और पर्सनल केयर की चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान और त्योहारों के सामान तक इस प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदे सकते हैं, जो 10 मिनट में डिलीवर हो जाएंगे.
ऑर्डर वॉल्यूम ग्रोथ
इस फास्ट सर्विस को बढ़ावा देने के लिए, कंपनी ने तीनों शहरों में 100 से अधिक माइक्रो-फुलफिलमेंट सेंटर खोले हैं और साल के अंत तक सैकड़ों और सेंटर खोलने की योजना है, क्योंकि ऑर्डर का वॉल्यूम महीने-दर-महीने 25 फीसदी की दर से बढ़ रहा है.
बढ़ी है खरीदारी
इस उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, अमेजन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर, समीर कुमार ने बताया, ‘हमने इस साल की शुरुआत में बेंगलुरु में अमेजन नाउ लॉन्च किया था, जहां जरूरी सामान सिर्फ 10 मिनट में डिलीवर किया जाता था. प्रतिक्रिया हमारी सबसे आशावादी उम्मीदों से भी बढ़कर रही है, रोजाना के ऑर्डर ऑर्डर महीने दर महीने 25 फीसदी की दर से बढ़ रहे हैं और अमेजन नाउ का इस्तेमाल शुरू करने के बाद प्राइम सदस्यों की खरीदारी की फ्रिक्वेंसी तीन गुना बढ़ गई है.’
ई-कॉमर्स से क्विक कॉमर्स
भारत का ट्रेडिशनल ई-कॉमर्स से क्विक कॉमर्स की ओर ट्रांजिशन, रिटेल सेक्टर में उपभोक्ताओं के सबसे तेज बदलावों में से एक है. बेन एंड कंपनी और फ्लिपकार्ट की एक ज्वाइंट रिपोर्ट बताती है कि क्विक कॉमर्स अब सभी ई-किराना ऑर्डरों का दो-तिहाई से अधिक और कुल ई-रिटेल बिक्री का लगभग 10 फीसदी हिस्सा है. ग्राहकों की उम्मीदों के बढ़ने के साथ, फ्लिपकार्ट और अमेजन, जो ऐतिहासिक रूप से अगले दिन या दो दिन की डिलीवरी से जुड़े रहे हैं, ने बाजार में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए अपनी क्यू-कॉमर्स सेक्टर में सर्विस शुरू की है.