सोना-चांदी के कीमतों में मामूली गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड 1,09,130 रुपये प्रति 10 ग्राम, जानें महानगरों का रेट

भारत में 11 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज हुई. 24 कैरेट सोना 109130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो पिछले दिन से 290 रुपये कम है. वहीं चांदी 124890 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई, जिसमें 210 रुपये की गिरावट हुई. MCX पर भी सोना और चांदी दोनों में मामूली कमजोरी रही. पिछले एक साल में सोने में 51 फीसदी और चांदी में 48 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज हुई. Image Credit: Getty image

Today Gold Price: भारत में 11 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. आज 24 कैरेट सोना रिटेल में 109130 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज हुआ है, जो पिछले दिन की तुलना में करीब 290 रुपये कम है. इसी तरह चांदी का भाव भी 124890 रुपये प्रति किलो पर आ गया है, इसमें 210 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में भी सोने और चांदी के रेट में मामूली उतार चढ़ाव रहा.

सोने चांदी के ताजा भाव

आज भारतीय बाजार में 24 कैरेट सोना 109130 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 100036 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. आज चांदी 124890 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिल रही है. पिछले दिन की तुलना में चांदी के भाव में 210 रुपये की कमी आई है, हालांकि एक साल में इसमें जोरदार तेजी दर्ज हुई है.

MCX पर भी गिरावट

MCX पर 11 सितंबर सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सोना और चांदी के रेट में हल्की गिरावट देखी गई. MCX पर सोना 296 रुपये यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 108690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ. वहीं चांदी 125049 रुपये प्रति किलो रही, इसमें 131 रुपये यानी 0.11 फीसदी की गिरावट आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूएस कॉमेक्स पर सोना 3671.30 डॉलर प्रति औंस पर 0.29 फीसदी टूटा और चांदी 41.57 डॉलर प्रति औंस पर 0.07 फीसदी कमजोर रही.

प्रमुख शहरों के रेट

दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 108740 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज हुआ. मुंबई में यह 108930 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. कोलकाता में 108800 रुपये और चेन्नई में 109260 रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव देखा गया. हर शहर में सोने के दाम में कुछ अंतर रहता है, जो टैक्स और स्थानीय स्तर पर तय होता है.

शहर24 कैरेट सोने का भाव (₹/10 ग्राम)
दिल्ली108740 रुपये
मुंबई108930 रुपये
कोलकाता108800 रुपये
चेन्नई109260 रुपये

ये भी पढ़ें- E20 फ्यूल पर विवाद पर बोले नितिन गडकरी, कहा-अमीर और ताकतवर पेट्रोल लॉबी ने फैलाई गलतफहमी

1 साल में 51 फीसदी की रिटर्न

सोने की कीमतें पिछले एक दिन में करीब 290 से 300 रुपये घटी हैं. लेकिन अगर पिछले साल की तुलना करें तो आज के भाव 51 फीसदी ज्यादा हैं. एक साल पहले यही सोना 72,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसी तरह चांदी में भी पिछले एक साल में करीब 48 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.