मुकेश अंबानी Vs गौतम अडानी: बेटों की शादी में किसने खर्च किए ज्यादा पैसे, जाने कहां-कहां लगे हजारों करोड़
देश के दो सबसे बड़े उद्योगपतियों के बेटों की शादियां हाल ही में हुईं, लेकिन इनके खर्च और अंदाज में जमीन-आसमान का फर्क रहा. कोई विदेशी मेहमानों से सजा था तो कोई सादगी की मिसाल बना. हालांकि दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी.
Jeet Adani vs Anant Ambani wedding cost: भारत के दो सबसे बड़े बिजनेस टायकून, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी, अपने-अपने उद्योगों में बुलंदियों पर हैं. लेकिन जब उनके बेटों की शादी की बारी आई, तो दोनों ने बिल्कुल अलग रास्ते अपनाए. एक तरफ जहां मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी एक भव्य और अंतरराष्ट्रीय सितारों से सजी महंगी शादी रही, वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी की शादी सादगी और पारंपरिक मूल्यों की मिसाल बनी.
मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से जुलाई 2024 में शादी रचाई. यह शादी न केवल भारतीय बल्कि वैश्विक स्तर पर चर्चा का विषय बनी. वहीं, जीत अडानी और दिवा शाह की शादी 7 फरवरी 2024 को हुई, जो बेहद निजी और पारंपरिक रूप से संपन्न हुई.
दोनों की शादी पर कितना खर्च?
अनंत अंबानी की शादी में खर्च का अनुमानित आंकड़ा 5,000 करोड़ रुपये (600 मिलियन अमेरिकी डॉलर) तक जा पहुंचा. दूसरी ओर, जीत अडानी की शादी को बेहद साधारण तरीके से किया गया, जिसमें कोई भव्य आयोजन नहीं था.
अंबानी परिवार ने मार्च 2024 में गुजरात के जामनगर में 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 800 करोड़ रुपये) की लागत से एक शानदार प्री-वेडिंग पार्टी का आयोजन किया, जहां दुनिया के बड़े-बड़े हस्ती पहुंचे. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक निजी जेट्स से मेहमानों को लाया गया और रिहाना, दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों ने पर्फॉर्म किया.
वहीं, दूसरी तरफ जीत अडानी की शादी अहमदाबाद के शांतिग्राम टाउनशिप के बेल्वेडियर क्लब में हुई, जो बेहद निजी समारोह था और सिर्फ परिवार और करीबी रिश्तेदारों तक सीमित था. गौतम अडानी ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी परिवार पारंपरिक और साधारण तरीकों को वरियता देता है इसलिए शादी भी सादगी भरी होगी.
गेस्ट लिस्ट में कौन कौन शामिल?
अनंत अंबानी की शादी में ग्लोबल आइकॉन शामिल हुए. शादी और उससे जुड़े समारोहों में बिल गेट्स, हिलेरी क्लिंटन, मार्क जुकरबर्ग, किम कार्दशियन, जॉन सीना, अडेल, रिहाना जैसे नामचीन हस्तियां शामिल थीं. इसके अलावा, बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े सितारे इस शादी का हिस्सा बने.
दूसरी ओर, जीत अडानी की शादी में सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त मौजूद रहे. इस शादी में मीडिया कवरेज भी बहुत कम था और यह पूरी तरह पारिवारिक आयोजन रहा.
परोपकार और सामाजिक योगदान
जहां अंबानी परिवार ने अपनी शादी को एक भव्य उत्सव में बदला, वहीं अडानी परिवार ने शादी के अवसर पर समाज सेवा की दिशा में एक बड़ी पहल की. शादी से दो दिन पहले गौतम अडानी ने ‘मंगल सेवा’ नामक एक पहल शुरू की, जिसके तहत 500 विकलांग नवविवाहित महिलाओं को हर साल 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस पहल की शुरुआत खुद जीत अडानी ने की और उन्होंने 21 नवविवाहित विकलांग महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें सहायता राशि प्रदान की.
इसके अलावा, जीत और दिवा ने शादी के तुरंत बाद घोषणा की कि वे हर साल 500 विकलांग महिलाओं की शादी में 10 लाख रुपये का योगदान देंगे. वहीं, गौतम अडानी ने 10,000 करोड़ रुपये विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए दान करने की भी घोषणा की है. इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के काम शामिल रहेंगे.
हालांकि अंबानी ने भी अपने बेटे अनंत के शादी समारोह के दौरान कई दिनों तक विभिन्न जगहों पर भंडारे का आयोजन कराया.
यह भी पढ़ें: कौन है जमशेदपुर का वो अनजान शख्स, जिसे रतन टाटा ने दिए 500 करोड़, परिवार से लेकर कंपनी में सब हैरान
एक तरफ अनंत अंबानी की शादी ग्लैमर, धन और प्रभावशाली लोगों का जमावड़ा थी, तो दूसरी ओर जीत अडानी की शादी संस्कार, परंपरा और समाज सेवा का संदेश दे गई. दोनों शादियों ने अपने-अपने तरीके से सुर्खियां बटोरीं लेकिन इनमें से कौन सा तरीका ज्यादा प्रभावशाली था, यह हर व्यक्ति की व्यक्तिगत सोच पर निर्भर करता है.