ओरिएंट सीमेंट में 47 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी अंबुजा, 8100 करोड़ में फाइनल हो सकती है डील

सीमेंट के कारोबारी में और मजबूत पकड़ बनाने की तैयारी में अडानी समूह की अंबुजा सीमेंट ओरिएंट सीमेंट में हिस्सेदारी खरीदेगी. कंपनी को कैसे होगा फायदा, यहां जानें.

ओरिएंट सीमेंट में 47 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी अंबुजा, 8100 करोड़ में फाइनल हो सकती है डील Image Credit: Ambuja cements & Orient Cements Website

सीमेंट इंडस्ट्री में अपनी पकड़ को और मजबूत करने के लिए अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड ने घोषणा की कि वे ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदेंगे. अंबुजा सीमेंट इसमें 46.8 फीसदी शेयर्स खरीदेगी. यह डील 8,100 करोड़ की होगी क्योंकि एक शेयर की कीमत 395.40 है.

अंबुजा सीमेंट की स्थिति होगी बेहतर

अंबुजा सीमेंट ने बताया कि इस डील को बिना कर्ज के हासिल किया जाएगा. डील के बाद अंबुजा सीमेंट्स हर साल 8.5 मिलियन टन सीमेंट का प्रोडक्शन करने की क्षमता हासिल कर लेगी. इसेक साथ ही कंपनी को 8.1 मिलियन टन सीमेंट के प्रोजेक्ट्स मिल जाएंगे जिन्हें पहले से ही मंजूरी मिल चुकी है. वहीं चित्तौड़गढ़ (राजस्थान) में बढ़िया क्वालिटी वाले लाइमस्टोन की खदान मिलेगी जो जिससे प्रोडक्शन क्षमता और बढ़ जाएगी.

अडानी के इस अधिग्रहण के बाद कंपनी के सीमेंट की उत्पादन क्षमता 97.4 मिलियन टन प्रति वर्ष हो जाएगी. इससे कंपनी मार्च 2025 तक 100 मिलियन टन प्रति वर्ष की क्षमता हासिल करने के अपने लक्ष्य को जल्दी पूरा कर सकेगी.

इस निवेश के पीछे के तर्क को साझा करते हुए, अंबुजा ने कहा कि इससे कंपनी को दक्षिण और पश्चिम भारत के मुख्य बाजार में अपनी उपस्थिति 8.5 एमटीपीए तक बढ़ाने में मदद मिलेगी. इससे बाजार में हिस्सेदारी 2 प्रतिशत तक सुधार होने की उम्मीद है.

ओरिएंट सीमेंट लगभग कर्ज मुक्त कंपनी है

अंबुजा ने कहा कि ओरिएंट सीमेंट लगभग कर्ज मुक्त है यानी इस पर ज्यादा कर्ज नहीं है और इस अधिग्रहण के बाद अंबुजा की बैलेंस शीट और मजबूत हो सकेगी. इसके अलावा, कंपनी ने कहा कि इससे आरओसीई (Return on Capital Employed) में भी सुधार होगा.

कुल मिलाकर ओरिएंट सीमेंट में हिस्सेदारी से अंबुजा सीमेंट्स के पास कंपनी का नियंत्रण आ जाएगा. इससे अंबुजा सीमेंट इंडस्ट्री में अपनी उपस्थिति को बढ़ा कर मजबूत कर सकेगी.