LPG बिल हो जाएगा कम! घर पर बनाएं बायोगैस, किचन का कचरा आएगा काम; जानें पूरा तरीका

Biogas Plant: घर पर बायोगैस प्लांट लगाने से आप किचन वेस्ट को कम कर सकते हैं और एलपीजी की खपत भी कम कर सकते हैं. बायोगैस प्लांट लगाने के लिए डाइजेस्टर, पाइप्स और सेफ्टी वाल्व्स जैसे सामान की जरूरत होती है. यहां जानें क्या है बायोगैस प्लांट लगाने का पूरा प्रोसेस...

घर पर लगाएं बायोगैस का प्लांट, किचन वेस्ट से सस्ता होगा LPG का बिल Image Credit: Homeboigas

Boigas Plant at Home: कुछ निवेश ऐसे होते हैं जिससे एक से ज्यादा फायदे मिल जाते हैं जैसे सोलर पैनल में निवेश. बिजली भी पैदा होती है और बिजली का बिल भी कम आता है. ऐसा ही एक और निवेश है. घर पर बायोगैस प्लांट लगाना. इससे आप अपने कुकिंग गैस का बिल कम कर पाएंगे, किचन वेस्ट को घटा पाएंगे और पर्यावरण को फायदा तो होगा ही. अब आने वाले समय में LPG के दाम तो बढ़ेंगे ही लेकिन सोचिए अगर आपके रोजमर्रा के खाने के बचे हुए हिस्से से आपका चूल्हा जलने लगे तो ये फायदे वाली बात नहीं है? यहां आपको बताएंगे बायोगैस क्या है, इसके प्लांट को कैसे बनाना है और इसमें कुल खर्च कितना आएगा?

बायोगैस क्या है?

बायोगैस एक रिन्यूएबल एनर्जी है. ये पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए आपके लिए फ्यूल का काम करती है. ये ऑर्गेनिक वेस्ट को ऑक्सीजन के बिना सड़ाने से बनती है. इससे एलपीजी की खपत तो कम होगी ही साथ ही आपका किचन वेस्ट भी सही तरीके से मैनेज होगा.

अब साइंटिफिक बात करें तो बायोगैस मुख्य रूप से मीथेन (CH4) और कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का मिश्रण होता है. इस प्रक्रिया में स्लरी भी बनती है, जिसे प्राकृतिक खाद की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. छोटे स्तर पर बायोगैस का सबसे आम उपयोग खाना पकाने के लिए होता है. कई मामलों में तो ये लाइट्स या जेनरेटर को भी चला सकता है.

घर पर कैसे लगेगा बायोगैस का प्लांट

इसके सेटअप के लिए आपको डाइजेस्टर चाहिए होता है. ये एक तरह से एयर टाइट कंटेनर है. ये भी अलग-अलग होते हैं:

फिक्स्ड डोम डाइजेस्टर:

फ्लोटिंग ड्रम डाइजेस्टर:

फ्लेक्सी-बैग/प्लास्टिक बैलून डाइजेस्टर:

फिक्स्ड डोम (15–20 साल), फ्लोटिंग ड्रम (8–10 साल), फ्लेक्सी-बैग (3–5 साल) तक चलेगा.

फोटो- इंडियामार्ट

और क्या सामान चाहिए

700–1000 लीटर की क्षमता वाले होम-स्केल बायोगैस यूनिट के लिए जरूरी चीजें:

ऑर्गेनिक वेस्ट जमा करें

क्या नहीं डालना चाहिए:

अब डाइजेस्टर बनाकर इंस्टॉल करें

गैस को स्टोर करें

अगर ड्रम उठने लगे या बैलून फूलने लगे तो इसका मतलब सिस्टम सही काम कर रहा है.

काम में आएगी बायोगैस

कितना आएगा खर्च?

एक बेसिक फ्लेक्सी-बैग सेटअप की कीमत करीब 3,000 से 5,000 रुपये तक आती है. फिक्स्ड डोम मॉडल 10,000 रुपये या उससे ज्यादा हो सकता है, यह स्केल पर निर्भर करता है. मतलब 20 हजार से 25 हजार रुपये के खर्च में आपका काम हो सकता है.

बायोगैस से कितनी LPG बचेगी?

वहीं एक किलो किचन वेस्ट से करीब 0.5 क्यूबिक मीटर बायोगैस बनती है, जो कि 0.42 किलो एलपीजी के बराबर होती है. इस हिसाब से 2.5 किलो किचन वेस्ट से 1 किलो LPG का काम हो जाएगा और लगभग 34 किलो किचन वेस्ट से आप पूरी एक LPG के बराबर बायोगैस बना लोगे.

Latest Stories

समंदर में बढ़ेगी भारत की ताकत, जर्मनी के साथ 70 हजार करोड़ की बड़ी डील; 6 पनडुब्बियां बनाने को मिली हरी झंडी

ट्रंप की नई धमकी, 50 दिन में फर्नीचर पर टैरिफ! नॉर्थ कैरोलिना, मिशिगन समेत इन शहरों को होगा लाभ

ईडी ने एनसीआर में अवैध कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, अमेरिकी नागरिकों से 130 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप

CBI रेड के बाद अनिल अंबानी ने तोड़ी चुप्पी, SBI के ₹2929 करोड़ फ्रॉड केस में सभी आरोपों को बताया गलत

रूस से तेल आयात पर अमेरिका की आपत्ति पर भड़के जयशंकर, कहा- भारत से तेल खरीदना पसंद नहीं, तो मत खरीदो

₹81 से ₹2770 तक पहुंचा ये शेयर, करंट की रफ्तार से भागी ये पावर कंपनी; ₹129 अरब के पार गया कंपनी का ऑर्डर बुक