LPG बिल हो जाएगा कम! घर पर बनाएं बायोगैस, किचन का कचरा आएगा काम; जानें पूरा तरीका

Biogas Plant: घर पर बायोगैस प्लांट लगाने से आप किचन वेस्ट को कम कर सकते हैं और एलपीजी की खपत भी कम कर सकते हैं. बायोगैस प्लांट लगाने के लिए डाइजेस्टर, पाइप्स और सेफ्टी वाल्व्स जैसे सामान की जरूरत होती है. यहां जानें क्या है बायोगैस प्लांट लगाने का पूरा प्रोसेस...

घर पर लगाएं बायोगैस का प्लांट, किचन वेस्ट से सस्ता होगा LPG का बिल Image Credit: Homeboigas

Boigas Plant at Home: कुछ निवेश ऐसे होते हैं जिससे एक से ज्यादा फायदे मिल जाते हैं जैसे सोलर पैनल में निवेश. बिजली भी पैदा होती है और बिजली का बिल भी कम आता है. ऐसा ही एक और निवेश है. घर पर बायोगैस प्लांट लगाना. इससे आप अपने कुकिंग गैस का बिल कम कर पाएंगे, किचन वेस्ट को घटा पाएंगे और पर्यावरण को फायदा तो होगा ही. अब आने वाले समय में LPG के दाम तो बढ़ेंगे ही लेकिन सोचिए अगर आपके रोजमर्रा के खाने के बचे हुए हिस्से से आपका चूल्हा जलने लगे तो ये फायदे वाली बात नहीं है? यहां आपको बताएंगे बायोगैस क्या है, इसके प्लांट को कैसे बनाना है और इसमें कुल खर्च कितना आएगा?

बायोगैस क्या है?

बायोगैस एक रिन्यूएबल एनर्जी है. ये पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए आपके लिए फ्यूल का काम करती है. ये ऑर्गेनिक वेस्ट को ऑक्सीजन के बिना सड़ाने से बनती है. इससे एलपीजी की खपत तो कम होगी ही साथ ही आपका किचन वेस्ट भी सही तरीके से मैनेज होगा.

अब साइंटिफिक बात करें तो बायोगैस मुख्य रूप से मीथेन (CH4) और कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) का मिश्रण होता है. इस प्रक्रिया में स्लरी भी बनती है, जिसे प्राकृतिक खाद की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. छोटे स्तर पर बायोगैस का सबसे आम उपयोग खाना पकाने के लिए होता है. कई मामलों में तो ये लाइट्स या जेनरेटर को भी चला सकता है.

घर पर कैसे लगेगा बायोगैस का प्लांट

इसके सेटअप के लिए आपको डाइजेस्टर चाहिए होता है. ये एक तरह से एयर टाइट कंटेनर है. ये भी अलग-अलग होते हैं:

फिक्स्ड डोम डाइजेस्टर:

  • जमीन के नीचे एक चैंबर जिसमें गैस के लिए फिक्स्ड स्पेस होता है
  • टिकाऊ है, कम मेंटेनेंस
  • लीकेज न हो इसके लिए एक्सपर्ट से बनवाना जरूरी है

फ्लोटिंग ड्रम डाइजेस्टर:

  • गैस वॉल्यूम के हिसाब से ऊपर-नीचे होने वाला ड्रम चाहिए
  • मॉनिटर करना आसान है, मध्यम मेंटेनेंस है

फ्लेक्सी-बैग/प्लास्टिक बैलून डाइजेस्टर:

  • PVC टारपॉलिन से बना, हल्का और पोर्टेबल
  • शुरुआत करने वालों या किराए के घरों के लिए बढ़िया

फिक्स्ड डोम (15–20 साल), फ्लोटिंग ड्रम (8–10 साल), फ्लेक्सी-बैग (3–5 साल) तक चलेगा.

फोटो- इंडियामार्ट

और क्या सामान चाहिए

700–1000 लीटर की क्षमता वाले होम-स्केल बायोगैस यूनिट के लिए जरूरी चीजें:

  • एयरटाइट टैंक (डाइजेस्टर बॉडी)
  • इनलेट पाइप (स्लरी डालने के लिए)
  • आउटलेट पाइप (डाइजेस्टेट निकालने के लिए)
  • मिक्सिंग रॉड
  • बायोगैस कलेक्शन पाइप्स
  • सेफ्टी वाल्व्स
  • गैस स्टोरेज बैग या ड्रम

ऑर्गेनिक वेस्ट जमा करें

  • फल और सब्जियों के छिलके
  • बचा हुआ पका खाना
  • गोबर (गाय, सुअर, मुर्गी)
  • बगीचे की कटिंग (कटी हुई)

क्या नहीं डालना चाहिए:

  • तेल और फैट्स
  • बहुत अधिक मात्रा में नींबू या तीखा खाना
  • प्लास्टिक, मेटल या सिंथेटिक चीजें

अब डाइजेस्टर बनाकर इंस्टॉल करें

  • किचन या गार्डन के पास छायादार जगह चुनें
  • लेवल बेस पर टैंक रखें
  • सभी पाइप और जोड़ों को अच्छी तरह सील करें
  • इनलेट पाइप से स्लरी डालें
  • 7 से 15 दिन तक टैंक को ऐसे ही छोड़ दें, इस दौरान गैस नहीं बने तो चिंता न करें, यह सामान्य है
  • तापमान: 30–40°C सबसे अच्छा होता है
  • पीएच स्तर 6.5 से 8.0 के बीच रहना चाहिए
  • स्लरी गीली हो, लेकिन पानी जैसी नहीं
  • हर कुछ दिनों में मिक्स करना फायदेमंद

गैस को स्टोर करें

  • फ्लेक्सिबल बायोगैस-सेफ पाइप से बैलून या ड्रम से जोड़ें
  • हाइड्रोजन सल्फाइड और नमी निकालने के लिए फिल्टर (जैसे चूने का पानी) लगाएं
  • स्टोरेज जगह हवादार हो और वहां आग न हो

अगर ड्रम उठने लगे या बैलून फूलने लगे तो इसका मतलब सिस्टम सही काम कर रहा है.

काम में आएगी बायोगैस

  • बायोगैस-कंपेटिबल बर्नर या चूल्हे से कनेक्ट करें
  • पाइप में लीक की जांच सोप वॉटर से करें (बबल बने तो लीक है)
  • उपयोग के समय किचन हवादार रखें

कितना आएगा खर्च?

एक बेसिक फ्लेक्सी-बैग सेटअप की कीमत करीब 3,000 से 5,000 रुपये तक आती है. फिक्स्ड डोम मॉडल 10,000 रुपये या उससे ज्यादा हो सकता है, यह स्केल पर निर्भर करता है. मतलब 20 हजार से 25 हजार रुपये के खर्च में आपका काम हो सकता है.

बायोगैस से कितनी LPG बचेगी?

वहीं एक किलो किचन वेस्ट से करीब 0.5 क्यूबिक मीटर बायोगैस बनती है, जो कि 0.42 किलो एलपीजी के बराबर होती है. इस हिसाब से 2.5 किलो किचन वेस्ट से 1 किलो LPG का काम हो जाएगा और लगभग 34 किलो किचन वेस्ट से आप पूरी एक LPG के बराबर बायोगैस बना लोगे.