ट्रंप की नई धमकी, 50 दिन में फर्नीचर पर टैरिफ! नॉर्थ कैरोलिना, मिशिगन समेत इन शहरों को होगा लाभ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयातित फर्नीचर पर नए टैरिफ की धमकी दी है. उनकी सरकार जल्द ही इस क्षेत्र की जांच शुरू करेगी. ट्रंप का लक्ष्य अमेरिकी फर्नीचर उद्योग को मजबूत करना है, जो चीन और वियतनाम से सस्ते आयात से प्रभावित है. यह कदम उनकी 'अमेरिका फर्स्ट' नीति का हिस्सा है, जो घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देना चाहती है. ट्रंप के इस टैरिफ का असर किन-किन देशों पर पड़ेगा ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

TRUMP TARIFFS Image Credit: Canva/ Money9

Trump plans to impose tariffs on Imported Furniture: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में आयातित फर्नीचर पर नए टैरिफ लगाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश में होने वाले फर्नीचर के आयात पर जांच शुरू करेगी. ट्रंप का मानना है कि यह कदम अमेरिकी फर्नीचर उद्योग को मजबूत बनाने के लिए है, जो चीन और वियतनाम जैसे देशों से सस्ते आयात से प्रभावित हो रहा है. ट्रंप का यह फैसला व्यापार नीतियों का हिस्सा.

50 दिन में फर्नीचर के इम्पोर्ट पर टैरिफ

शुक्रवार को ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि वे अमेरिका में आने वाले फर्नीचर पर बड़ी टैरिफ जांच कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, “हम फर्नीचर पर एक प्रमुख टैरिफ जांच कर रहे हैं जो अमेरिका में आ रहा है.” यह घोषणा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक और कदम है.

ट्रंप ने कहा कि यह जांच अगले 50 दिनों में पूरी हो जाएगी. टैरिफ की दर अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसका उद्देश्य अमेरिकी राज्यों जैसे नॉर्थ कैरोलिना, साउथ कैरोलिना और मिशिगन में फर्नीचर उद्योग को वापस लाना है. इन राज्यों में पहले फर्नीचर बनाने का काम बहुत बड़ा था, लेकिन अब आयात से कम हो गया है.

यह भी पढ़ें: तुर्की पर भारी पड़ रहा भारत से दुश्मनी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुर्की में 50% कम हुए भारतीय पर्यटक

क्या है अमेरिकी फर्नीचर उद्योग की स्थिति

एनडीटीवी वर्ल्ड के अनुसार, जुलाई तक अमेरिका में फर्नीचर और संबंधित उत्पादों के निर्माण से संबंधित सेक्टर में 3 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे थे. यह संख्या साल 2000 की तुलना में आधी है. इसका मुख्य कारण चीन और वियतनाम से सस्ता फर्नीचर आयात है. फर्नीचर टुडे के अनुसार, साल 2024 में अमेरिका ने 25.5 अरब डॉलर का फर्नीचर आयात किया है. ट्रंप का मानना है कि टैरिफ से अमेरिकी कंपनियां मजबूत होंगी और नौकरियां बढ़ेंगी.

व्यापक व्यापार नीतियां

ट्रंप की यह धमकी उनके इस साल की अन्य नीतियों की तरह है. उन्होंने स्टील, एल्युमिनियम, ऑटो और अन्य उत्पादों पर भारी टैरिफ लगाए हैं. उनकी सरकार ने दवाओं, चिप्स, महत्वपूर्ण खनिजों और अन्य सामानों पर भी जांच शुरू की है, जिसे वे राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े हुए बताते हैं. ट्रंप जनवरी में दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से व्यापार भागीदारों यानी ट्रेड पार्टनर से उत्पादों पर नए शुल्क लगा रहे हैं, जिससे आयातकों और कंपनियों के खर्च बढ़ गए हैं और घरेलू उद्योग के लिए व्यापार आसान हो गया है.

यह कदम अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सुरक्षा दे सकता है, लेकिन आयात पर निर्भर कंपनियों के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है. कुल मिलाकर, ट्रंप की नीति ‘अमेरिका फर्स्ट’ पर आधारित है, जो घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देना चाहती है.

यह भी पढ़ें: 10 गुना सब्सक्राइब हुआ था Mangal Electrical IPO, इस दिन होगा अलॉटमेंट; जानें आपको शेयर मिलने के क्या है चांसेस