सोना बना ‘लखटकिया’! एक हफ्ते में 1000 रुपये से ज्यादा बढ़ा, जानें बढ़त की वजह

इस हफ्ते सोने-चांदी के भाव में ऐसे उतार-चढ़ाव हुए जिन्हें देखकर बाजार में हलचल बनी रही. दामों की इस तेजी और गिरावट के पीछे कई बड़े कारण रह गए, जिससे निवेशकों के लिए बड़ा संकेत मिल सकता है. जानें सप्ताह में कीमतों की इस अनोखी चाल का राज.

गोल्ड प्राइस Image Credit: FreePik

सोने की कीमतों में इस सप्ताह खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला. 24 कैरेट गोल्ड (10 ग्राम) की कीमत 18 अगस्त को 99,650 रुपये थी, जो 20 अगस्त तक गिरकर 99,510 रुपये तक पहुंच गई. सप्ताह के मध्य तक निवेशकों में सतर्कता रही, जिसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजारों और घरेलू मांग पर दिखा. लेकिन 21 अगस्त के बाद तेजी आई और 22 अगस्त को भारी उछाल के साथ कीमत 1,00,630 रुपये पहुंच गई. 23 अगस्त को भी बढ़त बनी रही और भाव 1,00,640 रुपये तक चले गए. इस तरह एक सप्ताह के भीतर सोने की कीमतों में लगभग 1,130 रुपये का उछाल देखने को मिला.

दामों में गिरावट और उछाल की वजहें

इस सप्ताह के शुरू में अमेरिकी डॉलर की मजबूती, रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की खबरें, और वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश की मांग कमजोर पड़ना मुख्य वजह रहीं. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनावों में अस्थायी राहत मिलने के कारण भी दबाव बना. वहीं, जैसे-जैसे फेडरल रिजर्व के दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ीं और डॉलर इंडेक्स कमजोर पड़ा, वैसे-वैसे सोने में निवेश फिर बढ़ा. 22-23 अगस्त को भारत में संस्थागत मांग और सेंट्रल बैंक द्वारा गोल्ड रिजर्व बढ़ाने की नीति से सोने की कीमतों को जोरदार समर्थन मिला.

MCX में कीमतों का उतार-चढ़ाव

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर भी गोल्ड में इसी तरह का ट्रेंड रहा. 18 अगस्त को 10 ग्राम के लिए दाम 99,401 रुपये थे जो 19-20 अगस्त को हल्की गिरावट के साथ 98,696 और 99,304 रुपये पर रहे. 21 अगस्त से भाव में सुधर आया और 99,435 तक पहुंचे, 22 अगस्त को 1,00,384 रुपये तक छलांग लगाई. MCX पर भाव में बदलाव अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल, डॉलर की स्थिति, और घरेलू डिमांड के बढ़ने से जुड़ा है.

चांदी की कीमतों में मजबूती

सप्ताह के दौरान चांदी की कीमतों में भी तेजी रही. 18 अगस्त को 1 किलो चांदी का भाव 1,14,110 रुपये था, जो सप्ताह के मध्य में 1,13,150 तक गिरा लेकिन 21 से 23 अगस्त के बीच लगातार बढ़ा और 1,16,780 रुपये तक पहुंच गया. मांग बढ़ना, वैश्विक धातु बाजार की सकारात्मक चाल और घरेलू डिमांड में सुधार चांदी की मजबूती की प्रमुख वजह रही.

इस सप्ताह गोल्ड-सिल्वर में बदलाव का प्रमुख कारण वैश्विक राजनीति, डॉलर का उतार-चढ़ाव, सेंट्रल बैंक की नीतियां और घरेलू निवेशकों की मांग बने. आगे चलकर कीमतें इन कारकों पर ही निर्भर रहेंगी.

Latest Stories

चीन के भरोसे नहीं रहेगा भारत, रूस के साथ मिलकर बनागा रेयर अर्थ मैग्नेट! CSIR और ISM करेंगे मदद

IndiGo ने Airbus के साथ 30 नए विमानों की खरीद को दी मंजूरी, 2027 से शुरू होगी डिलीवरी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बढ़ेगी रफ्तार

चीन और अमेरिका फिर से करेंगे बातचीत, टैरिफ विवाद सुलझाने पर होगा फोकस; ग्लोबल मार्केट में आएगी स्टेबिलीटी !

धनतेरस पर GST बचत उत्सव, वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स-ऑटो सेक्टर में रिकॉर्ड बिक्री की गूंज

धनतेरस पर कहां मिल रहा है सस्ता सोना, जाने Tanishq, Kalyan , Reliance jewellers जैसे टॉप ब्रांड के लेटेस्ट रेट

GST कटौती और त्योहारी सीजन का असर, 14 दिनों में बैंक लोन में 11.38% बढ़ोतरी, महंगाई पर भी लगी लगाम