साल के आखिर तक बाजार में आएगा पहला मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप, 6G पर हो रहा तेजी से काम; बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स वर्ल्ड लीडर्स फोरम में घोषणा की कि 2025 के आखिरी तक भारत का पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आएगा. उन्होंने कहा कि सरकार 6G तकनीक पर तेजी से काम कर रही है. मोदी ने 100 देशों को इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करने और अंतरिक्ष मिशनों में भारत की प्रगति का भी जिक्र किया.

PM Modi: अमेरिका की बढ़ती टैरिफ नीतियों और वैश्विक सप्लाई चेन में चल रही हलचल के बीच भारत ने तकनीकी आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. इकोनॉमिक टाइम्स के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू सेमीकंडक्टर को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि देश का पहला मेड इन इंडिया चिप 2025 के आखिरी तक बाजार में आ जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार मेड इन इंडिया 6G नेटवर्क को विकसित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. पीएम मोदी ने देश में टेलीकॉम टेक्नोलॉजी पर भी फोकस किया. उन्होंने कहा कि भारत नई तकनीक को अपनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
50 से 60 साल पहले मौका गंवाया, अब हालात बदल गए हैं
कार्यक्रम में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम सब जानते हैं कि सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग 50 से 60 साल पहले भारत में शुरू हो सकती थी, लेकिन भारत ने वह मौका गंवा दिया और यही स्थिति कई सालों तक बनी रही. आज हमने इस स्थिति को बदल दिया है, सेमीकंडक्टर से जुड़ी फैक्ट्रियां भारत में लग रही हैं. उन्होंने आगे कहा, साल के आखिरी तक पहला मेड इन इंडिया चिप बाजार में आ जाएगा.
EV निर्यात का बड़ा लक्ष्य
मोदी ने कहा कि भारत इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में भी दुनिया के सामने मजबूत पहचान बना रहा है. उन्होंने कहा, मैं आपको भारत की एक और सफलता के बारे में बताना चाहता हूं. भारत अब दुनिया के 100 देशों को इलेक्ट्रिक वाहन निर्यात करने जा रहा है. इससे जुड़ा एक बहुत बड़ा कार्यक्रम 26 अगस्त को आयोजित होने वाला है.
इसे भी पढ़ें- 25 अगस्त के बाद पार्सल नहीं जा सकेंगे अमेरिका, डाक विभाग ने की घोषणा; जानें क्या है वजह
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र पर चल रही है. उन्होंने कहा, हम ठहरे हुए पानी के किनारे बैठकर कंकड़-पत्थर फेंकने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि हम वो लोग हैं जो तेज बहती धारा को मोड़ सकते हैं.
अंतरिक्ष क्षेत्र में उपलब्धियां
प्रधानमंत्री ने भारत की अंतरिक्ष उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, पिछले 11 सालों में भारत ने 60 से अधिक स्पेस मिशन पूरे किए हैं और कई और मिशन तैयार हैं. इस साल हमने स्पेस डॉकिंग की क्षमता भी हासिल की है. यह भविष्य के मिशनों के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब भारत गगनयान मिशन के तहत अपने अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने की तैयारी कर रहा है, और इसमें हमें ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के अनुभव का भी बड़ा लाभ मिलेगा.
Latest Stories

चेतेश्वर पुजारा ने लिया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास, इमोशनल पोस्ट कर किया ऐलान; टेस्ट क्रिकेट में मचाया था धमाल

EU-अमेरिका से चिली-पेरू तक, FTA बातचीत में भारत का दिन-रात मिशन; पीयूष गोयल बोले- दुनिया भारत की ओर देख रही है

25 अगस्त के बाद पार्सल नहीं जा सकेंगे अमेरिका, डाक विभाग ने की घोषणा; जानें क्या है वजह
