EU-अमेरिका से चिली-पेरू तक, FTA बातचीत में भारत का दिन-रात मिशन; पीयूष गोयल बोले- दुनिया भारत की ओर देख रही है

भारत कई बड़े देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत कर रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत यूरोपीय यूनियन, अमेरिका, चिली और पेरू जैसे देशों के साथ बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया अब भारत को नए व्यापारिक साझेदार के रूप में देख रही है और कई विकसित अर्थव्यवस्थाएं हमारे साथ समझौते करने को उत्सुक हैं.

पीयूष गोयल . Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

भारत वैश्विक व्यापार मंच पर अपनी भूमिका मजबूत करने के लिए कई बड़े देशों के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत कर रहा है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत यूरोपीय यूनियन, अमेरिका, चिली और पेरू जैसे देशों के साथ बातचीत कर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया अब भारत को नए व्यापारिक साझेदार के रूप में देख रही है और कई विकसित अर्थव्यवस्थाएं हमारे साथ समझौते करने को उत्सुक हैं. आगे उन्होंने कहा कि वाणिज्य मंत्रालय दिन से लेकर रात तक इन वार्ताओं को लेकर एक्टिव है.

पीयूष गोयल ने उदाहरण देते हुए कहा, कि सुबह ऑस्ट्रेलिया और जापान के दफ्तर खुलते हैं, दोपहर में यूरोप से चर्चा होती है, और शाम को अमेरिका, पेरू व चिली के साथ बातचीत होती है.

अमेरिका के साथ व्यापारिक समीकरण

मंत्री ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच बाय-लैटरल ट्रेड एग्रीमेंट (BTA) पर मार्च से बातचीत चल रही है. अब तक इस पर पांच दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं. हालांकि, अगस्त में भारत में प्रस्तावित छठे दौर की वार्ता को अमेरिका ने फिलहाल टाल दिया है.

इसे भी पढ़ें- साल के आखिर तक बाजार में आएगा पहला मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप, 6G पर हो रहा तेजी से काम; बोले PM मोदी

इस बीच, अमेरिका ने भारतीय प्रोडक्ट पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. वर्तमान में भारत पर अमेरिका का 25 फीसदी टैरिफ लागू है, जबकि अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ 27 अगस्त से प्रभावी होगा. इस कदम से भारत के निर्यात पर बड़ा असर पड़ने की आशंका है.

ब्रिटेन के साथ भारत ने किया है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट

इससे पहले भारत ने 24 जुलाई को लंदन में ब्रिटेन के साथ भारत ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किए. जिसके तहत दोनों देश आपसी व्यापार को साल 2030 तक 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रख रहे हैं. बता दें कि ब्रिटेन के ब्रेक्जिट से बाहर आने के बाद भारत पहली बार किसी देश के साथ इतनी बड़ी डील कर रहा है. डील के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत की मजबूत और निर्णायक नेतृत्व क्षमता, तेजी से बढ़ता मिडिल क्लास और भारतीय लोगों की आय में हो रही बढ़ोतरी ने भारत को एक पसंदीदा ग्लोबल पार्टनर बना दिया है.

इसे भी पढ़ें- 25 अगस्त के बाद पार्सल नहीं जा सकेंगे अमेरिका, डाक विभाग ने की घोषणा; जानें क्या है वजह