
अनिल अंबानी को बड़ी राहत, ₹28,483 करोड़ की वसूली की मिली इजाजत; मुश्किल दौर में आई उम्मीद की किरण
अनिल अंबानी के लिए बीते कुछ साल चुनौतियों और विवादों से भरे रहे हैं. फ्रॉड लोन मामले में नाम आने के बाद उन्हें हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के हेड ऑफिस में पेश होना पड़ा, जहां 17,000 करोड़ रुपये के लोन से जुड़े कथित धोखाधड़ी मामले में उनसे 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ हुई. लगातार कानूनी दबाव और वित्तीय संकट के बीच अब उनके लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है. सूत्रों के मुताबिक, अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को ₹28,483 करोड़ की वसूली की अनुमति मिल गई है. यह फैसला उनके वित्तीय हालात को मजबूती देने में अहम साबित हो सकता है और कंपनी के नकदी प्रवाह में सुधार लाने में मदद करेगा. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम न सिर्फ रिलायंस इंफ्रा के लिए बल्कि पूरे समूह के लिए टर्निंग पॉइंट बन सकता है. अब सभी की नजर इस बात पर है कि आने वाले समय में अनिल अंबानी इस मौके को किस तरह भुनाते हैं.