LPG Price Hike से राहत, Govt देगी OMCs को ₹30000 करोड़ का मुआवजा

सरकार ने एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर रखने के लिए सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) को ₹30,000 करोड़ का मुआवजा देने को मंजूरी दे दी है. इस कदम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बढ़ती अंतरराष्ट्रीय ईंधन कीमतों के असर से बचाना और देशभर में रसोई गैस की आपूर्ति बिना रुकावट जारी रखना है. यह फंड इन कंपनियों को पिछले महीनों में सब्सिडी दरों पर एलपीजी बेचने से हुए घाटे की भरपाई करने में मदद करेगा. सरकार का मानना है कि इससे कंपनियों पर वित्तीय बोझ कम होगा और अचानक कीमतों में बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. यह फैसला ऐसे समय आया है जब महंगाई पहले से ही आम लोगों की जेब पर बोझ डाल रही है. इस फैसले का असर कंपनियों और उपभोक्ताओं पर कैसा पड़ेगा, देखें MoneyTime, MeenuSharma के साथ