Cars Sales Slowdown | नहीं बिकेंगी कारें? कहां फंसा पेंच?
Cars Sales: जुलाई 2025 में भारत के रिटेल मोटर वाहन बाजार में साल-दर-साल (Year-on-Year) 4.31 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. यह गिरावट पिछले तीन महीनों से जारी लगातार बढ़ोतरी के क्रम को तोड़ती है. यह जानकारी फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के ताजा आंकड़ों से सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिक्री में यह कमी मौसमी बदलाव और ग्रामीण इलाकों में मांग में उतार-चढ़ाव का असर हो सकती है. हालांकि, शुरुआती रुझान यह भी दिखा रहे हैं कि उपभोक्ताओं के खरीदने के नजरिए, गांव और शहर की मांग में संतुलन, और अलग-अलग सेगमेंट में ऑटो कंपनियों (OEMs) की स्ट्रेटजी में कुछ जरूरी बदलाव हो रहे हैं. इसका मतलब है कि यह गिरावट केवल एक अस्थायी मौसमी प्रभाव नहीं, बल्कि बाजार में दीर्घकालिक रुझानों का संकेत भी हो सकती है. आने वाले महीनों में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रहता है या त्योहारी सीजन में बाजार में फिर से तेजी लौटती है.
More Videos
Crude Price Crash 2026: सऊदी अरब की तेल कीमतों में कटौती का भारत पर क्या असर होगा? क्या पेट्रोल-डीजल सस्ते होंगे?
2026 Gold Outlook: रिकॉर्ड हाई या बड़ी गिरावट? निवेशकों के लिए दोतरफा संकेत
IndiGo Flight Chaos: देश में हवाई यात्रा बनी Crisis, किराए ₹35,000 तक पहुँचे




