खाद्य तेलों पर इम्पोर्ट ड्यूटी में 10 फीसदी की कटौती, जानें क्या होगा केंद्र के इस बड़े फैसले का असर?

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने देश में कच्चे खाद्य तेल के आयात पर लगने वाले शुल्क में 10 फीसदी कटौती करने का ऐलान किया है. केंद्र सरकार की तरफ से यह फैसला देश में खाद्य तेलों की कीमत को काबू में रखने के लिए लिया गया है.

खाद्य तेल Image Credit: Getty image

वित्त मंत्रालय की तरफ जारी एक गजट नोटिफिकेशन में बताया गया है कि कच्चे खाद्य तेल के आयात पर लगने वाले शुल्क में 10 फीसदी की कटौती की गई है. कच्चे तेल के आयात पर शुल्क की नई दर 31 मई से ही लागू कर दी गई है. भारत दुनिया में खाद्य तेलों के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में शामिल है. लगातार बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए भारत कच्चे खाद्य तेलों का आयात करता है. केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के मुताबिक देश को मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को पूरा करने के लिए कच्चे खाद्य तेल का आयात करना पड़ता है.

कितना घटाया गया आयात शुल्क?

खाद्य तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को काबू करने के लिए केंद्र सरकार ने कच्चे खाद्य तेलों के आयात पर लगने वाली बेसिक इम्पोर्ट ड्यूटी में 10 फीसदी की कटौती की है.

कितना तेल आयात करता है भारत?

भारत कच्चे खाद्य तेल यानी वनस्पति तेल की अपनी डिमांड का करीब 70 फीसदी हिस्सा आयात के जरिये ही पूरा करता है. भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड से पाम ऑयल खरीदता है. वहीं, अर्जेंटीना, ब्राजील, रूस और यूक्रेन से सोयाबीन और सूरजमुखी का तेल आयात करता है. आने वाले दिनों में सरकार के इस फैसले की वजह से पाम ऑयल, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है.

कितनी कम हुई इम्पोर्ट ड्यूटी?

सरकार ने कच्चे पाम तेल, कच्चे सोया तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर बेसिक कस्टम या इम्पोर्ट ड्यूटी को पहले के 20% से घटाकर 10% कर दिया है. इससे तीनों तेलों पर कुल आयात शुल्क पहले के 27.5% से घटकर 16.5% हो गया है. इससे पहले सितंबर 2024 में, भारत ने कच्चे और रिफाइंड खाद्य तेलों 20% की दर से बेसिक कस्टम ड्यूटी लगाने का फैसला किया था. बहरहाल, अब नई दरों के बाद, कच्चे पाम तेल, कच्चे सोया तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर पहले के 5.5% की तुलना में 27.5% आयात शुल्क लगाया जाएगा, जबकि तीनों तरह के रिफांइड तेल पर 35.75% इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई गई है.

Latest Stories

अमेरिकी टैरिफ पर पीयूष गोयल का जवाब, भारत राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए उठाएगा सभी जरूरी कदम; उद्योगों और किसानों के हितों से नहीं होगा समझौता

Adani Enterprises का Q1 प्रॉफिट 50 फीसदी गिरा, रेवेन्यू में 14% की कमी; विंड टरबाइन में मिला पहला एक्सटर्नल ऑर्डर

स्विगी का घाटा 96 फीसदी बढ़कर 1197 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 54 फीसदी का इजाफा, जानें- क्यों बढ़ा लॉस

नुवामा वेल्थ के दफ्तरों पर इनकम टैक्स की रेड, जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग पार्टनर रही है फर्म

RIL छोड़ इस कंपनी में अंबानी परिवार क्यों लगा रहा अपना पैसा, जानें क्या है मुकेश-नीता का प्‍लान

टैरिफ दांव ट्रंप पर न पड़ जाए उल्टा, USA में बढ़ सकती है महंगाई, भारत के इन प्रोडक्ट के भरोसे अमेरिकी