Dream11 ने एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम से नाता तोड़ा, BCCI ने कहा, ‘हम तलाश रहे हैं ऑप्शन’

केंद्र सरकार के नए कानून ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री दोनों को हिला दिया है. इसी बीच BCCI और ड्रीम11 के बीच करोड़ों की जर्सी स्पॉन्सरशिप डील अचानक टूट गई है. अब एशिया कप से पहले टीम इंडिया की जर्सी पर नया नाम कौन होगा, यही बड़ा सवाल बन गया है.

ड्रीम 11 Image Credit: @Money9live

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ड्रीम11 के बीच चला आ रहा जर्सी स्पॉन्सरशिप करार अब खत्म हो गया है. करीब 358 करोड़ रुपये की यह डील अचानक उस वक्त टूट गई जब केंद्र सरकार ने नया ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन बिल 2025 पास कर दिया. इस कानून के तहत रियल मनी गेमिंग कंपनियों के विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप पर रोक लगा दी गई है. नतीजा यह हुआ कि ड्रीम11 को भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से अपना नाम हटाना पड़ा.

क्या कहा BCCI ने

BCCI सचिव देवाचित सैकिया ने साफ कहा कि अब बोर्ड भविष्य में किसी भी रियल मनी गेमिंग कंपनी के साथ करार नहीं करेगा. उन्होंने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, “ऑनलाइन गेमिंग बिल पास होने के बाद बीसीसीआई और ड्रीम11 का रिश्ता खत्म हो रहा है. आगे हम ऐसी संस्थाओं से कोई समझौता नहीं करेंगे.”

भारी-भरकम खर्च के बावजूद झटका

ड्रीम11 ने 2023 में तीन साल के लिए टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप ली थी. यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी विज्ञापन खर्च करने वालों में रही है. इसकी पैरेंट कंपनी ड्रीम स्पोर्ट्स ने अकेले 2022-23 में करीब 2,964 करोड़ रुपये विज्ञापन और प्रमोशन पर खर्च किए थे, जो पिछले साल से 37% ज्यादा था. उद्योग अनुमान बताते हैं कि फैंटेसी गेमिंग कंपनियां हर साल 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा मार्केटिंग पर लगाती हैं. लेकिन नए कानून ने इस पूरे सिस्टम को हिला दिया है.

एशिया कप से पहले नई चुनौती

टीम इंडिया के जर्सी पर सबसे अहम फ्रंट-ऑफ-जर्सी स्पॉन्सरशिप स्लॉट अब खाली हो गया है और बोर्ड अब नए स्पॉन्सर तलाश रहा है. एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले BCCI के सामने नई कंपनी खोजने की चुनौती है. हालांकि जानकारों का मानना है कि यह सबसे आकर्षक स्पॉन्सरशिप प्रॉपर्टी है, इसलिए बोर्ड को नया पार्टनर ढूंढने में देर नहीं लगेगी.

दिलचस्प बात यह है कि टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सरशिप को अक्सर “जर्सी जिंक्‍स” कहा जाता है. पहले भी सहारा और बायजूस जैसे स्पॉन्सर किसी न किसी संकट में फंसे. अब ड्रीम11 भी इसी सिलसिले का हिस्सा बन गया है.