डेटिंग ऐप पर हो रही ठगी के इस नए तरीके से रहें सावधान, निवेश के नाम पर हो सकते हैं ठगे
दुनिया में बदलते टेक्नॉलजी और साइबर फ्रॉड के चलते साइबर क्राइम की खबरें अधिक आ रही है. ठग इसके लिए नायाब तरीके निकाल रहे है. इसी कड़ी में डेटिंग ऐप से होने वाले ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है. ऐसे में आइए जानते है कि क्या है डेटिंग ऐप से होने वाला ये ठगी और आप इससे कैसे बच सकते है.

Dating app fraud: दुनिया में बदलते टेक्नॉलजी और साइबर फ्रॉड के चलते साइबर क्राइम की खबरें अधिक आ रही है. ठग इसके लिए नायाब तरीके निकाल रहे है. इसी कड़ी में डेटिंग ऐप से होने वाले ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे है. ऐसे में आइए जानते है कि क्या है डेटिंग ऐप से होने वाला ये ठगी और आप इससे कैसे बच सकते है. दरअसल, हाल ही में फरीदाबाद की साइबर पुलिस ने दो लोगों को एक बड़े साइबर धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है.
मुनाफे का लालच देकर ठगा
इस धोखाधड़ी में एक स्थानीय व्यक्ति से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई. आरोपियों ने पीड़ित को ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठगा. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं और उनके नाम सत्यम और राज कपूर हैं. पुलिस ने उन्हें पकड़कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने शिकायत की थी कि एक महिला ने सबसे पहले उसे एक डेटिंग ऐप पर संपर्क किया. फिर बातचीत व्हाट्सएप पर शुरू हुई.
ये भी पढ़े: एक तवायफ की वजह से चला गया ‘कोहिनूर’, आज 3500 करोड़ रुपए कीमत, इस सीक्रेट जगह छुपाकर रखते थे मुगल
इतने रुपये की लगी चपत
महिला ने उसे एक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे लगाने के लिए उकसाया. उसने पीड़ित को एक ऐप का लिंक भेजा और लॉगिन करने में मदद की. उसने ऐसा दिखाया जैसे यह एक निवेश की प्रक्रिया है. पीड़ित ने भरोसा करके ठगों के खातों में कुल 1,10,85,600 रुपये ट्रांसफर कर दिए. बाद में जब उसने अपने पैसे निकालने की कोशिश की तो उसे 24 लाख रुपये और जमा करने को कहा गया. इसे ‘क्लीयरेंस चार्ज’ बताया गया.
ये भी पढ़े: बदलेगा 300 साल पुराने चांदनी चौक का ठिकाना ! जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान
कैसे काम करते हैं ठग और कैसे बचें
इसके लिए ठग प्रीमियम सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. यूपी मामले में फर्म ने बिना जांच के फर्जी प्रोफाइल को बढ़ावा दिया. अपने आप को बचाने के लिए सबसे पहले प्रोफाइल की जांच करें. डेटिंग एप पर प्रोफाइल की पूरी जानकारी खुद चेक करें. अगर कोई पैसे मांगे, तो तुरंत जांच करें. पर्सनल डिटेल्स देने से बचें. अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो तुरंत साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क करें.
ये भी पढ़े: हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते प्रीमियम से हैं परेशान, ऐसे घटाएं बोझ, ये 2 तरीके होंगे फायदेमंद
Latest Stories

आंधी तूफान में AC चलाना चाहिए या नहीं, आउटडोर यूनिट की ऐसे करें सुरक्षा

फर्जी सिम कार्ड से OLX पर इस तरह ठग यूजर्स को लगा रहे हैं चूना, खरीदारी करते समय रहें सतर्क

WhatsApp का बड़ा बदलाव, अब हर महीने सिर्फ 35 ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज पाएंगे यूजर्स; नए बीटा अपडेट में शुरू हुआ ट्रायल
