WhatsApp का बड़ा बदलाव, अब हर महीने सिर्फ 35 ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज पाएंगे यूजर्स; नए बीटा अपडेट में शुरू हुआ ट्रायल
WhatsApp ने बीटा वर्जन 2.25.14.15 में ब्रॉडकास्ट मैसेज लिमिट फीचर शुरू किया है. अब यूजर्स हर महीने केवल 35 ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकेंगे. यह सुविधा फिलहाल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स को मिली है और जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंचेगी. कंपनी स्पैम रोकने और Channels व Status को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा रही है.

WhatsApp ने अपने लेटेस्ट बीटा अपडेट (v2.25.14.15 – Android) में एक नया फीचर टेस्ट करना शुरू किया है, जिसके तहत यूजर्स हर महीने केवल 35 ब्रॉडकास्ट मैसेज ही भेज पाएंगे. यह बदलाव फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है और धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक पहुंचेगा. इस फीचर का मकसद है कि लोग ब्रॉडकास्ट सुविधा का सीमित और जिम्मेदारी से उपयोग करें और स्पैम मैसेजिंग पर लगाम लगे. नया अपडेट ऐप के सेटिंग्स में एक नया सेक्शन जोड़ता है, जहां यूजर्स देख पाएंगे कि उन्होंने इस महीने कितने ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजे हैं और कितने बचे हैं.
35 मैसेज का लिमिट
WhatsApp ने यह लिमिट फिलहाल 35 मैसेज प्रति माह तय की है, लेकिन इसे यूज़र के अकाउंट टाइप, क्षेत्र या अन्य फैक्टर के आधार पर बदला भी जा सकता है. कंपनी यह भी चाहती है कि यूजर्स Status अपडेट और WhatsApp Channels जैसे विकल्पों का ज्यादा इस्तेमाल करें, जो एक साथ बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ने के लिए बेहतर विकल्प हैं.
फीचर कैसे दिखेगा?
ऐप की Settings में नया सेक्शन मिलेगा, जहां आप अपनी ब्रॉडकास्ट लिस्ट और उसके उपयोग की जानकारी देख पाएंगे. यहां आप जान सकेंगे कि आपने कितने मैसेज भेजे और कितने बाकी हैं. यह सुविधा अभी कुछ बीटा टेस्टर्स को दी जा रही है और धीरे-धीरे सभी के लिए आएगी.
ये भी पढ़ें- Vivo Y19 5G भारत में लॉन्च, 5,500 mAh की बैटरी के साथ मिल रहे हैं AI फीचर्स; 13 हजार से कम है दाम
सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम
बिजनेस यूजर्स के लिए WhatsApp एक अलग सब्सक्रिप्शन प्लान पर काम कर रहा है, जिससे वे अपनी मासिक ब्रॉडकास्ट लिमिट बढ़ा सकें. लेकिन कंपनी उन्हें भी Channels और Status जैसे विकल्पों को अपनाने की सलाह दे रही है. अगर आप इस फीचर को अभी नहीं देख पा रहे हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. यह सुविधा आने वाले हफ्तों में और यूजर्स के लिए रोलआउट की जाएगी.
Latest Stories

आंधी तूफान में AC चलाना चाहिए या नहीं, आउटडोर यूनिट की ऐसे करें सुरक्षा

फर्जी सिम कार्ड से OLX पर इस तरह ठग यूजर्स को लगा रहे हैं चूना, खरीदारी करते समय रहें सतर्क

Vivo Y19 5G भारत में लॉन्च, 5,500 mAh की बैटरी के साथ मिल रहे हैं AI फीचर्स; 13 हजार से कम है दाम
