UP में बीयर पर एक्साइज ड्यूटी में बड़ा बदलाव, सोमवार को यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयरों में आ सकता है उछाल
UP सरकार ने बीयर पर एक्साइज ड्यूटी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. अब यह ड्यूटी शराब बनाने वाली कंपनियों की बजाय थोक विक्रेताओं को देनी होगी. ऐसे में सोमवार को यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर चर्चा में रह सकते हैं.

UP सरकार ने बीयर पर एक्साइज ड्यूटी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. अब यह ड्यूटी शराब बनाने वाली कंपनियों की बजाय थोक विक्रेताओं को देनी होगी. नई व्यवस्था 4 दिसंबर 2024 से लागू होगी. इस बदलाव से बीयर निर्माताओं का टैक्स का बोझ कम होगा और उनकी वर्किंग कैपिटल (working capital) पूंजी बढ़ेगी. ऐसे में सोमवार को यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर चर्चा में रह सकते हैं.
शेयर बाजार में यूनाइटेड ब्रुअरीज का प्रदर्शन भी बेहतर रहा. वहीं शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.86% बढ़कर ₹1950 प्रति शेयर पर बंद हुआ. इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹2204.90 और न्यूनतम स्तर ₹1609 है.
यूनाइटेड ब्रुअरीज Q2 2025 के नतीजे
यूनाइटेड ब्रुअरीज ने 30 सितंबर 2024 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में शानदार परफॉर्मेंस दिखाया. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (consolidated net profit) 23.47% बढ़कर ₹132.33 करोड़ पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹107.17 करोड़ था. कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू (revenue) 13.13% बढ़कर ₹4,743.56 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹4,192.86 करोड़ था.
- कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 23.47% बढ़कर ₹132.33 करोड़ हुआ.
- ऑपरेशन रेवेन्यू 13.13% बढ़कर ₹4,743.56 करोड़ रहा.
- EBITDA में 26% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
कंपनी ने कहा कि उत्तर और पश्चिमी क्षेत्र में बेहतर कारोबार से कुल बिक्री में 5% की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का EBITDA (कमाई से पहले ब्याज, टैक्स और डिप्रीशीएशन) 26% बढ़ा.
यूनाइटेड ब्रुअरीज के बारे में…
यूनाइटेड ब्रुअरीज भारत की अग्रणी बीयर कंपनी है. यूनाइटेड ब्रुअरीज लिमिटेड (United Breweries Limited) हेनेकेन कंपनी का हिस्सा है और भारत में बीयर बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. इसका इतिहास 1915 से शुरू होता है. कंपनी की सबसे पुरानी ब्रुअरी ‘कैसल ब्रुअरी’ (Castle Brewery) 1857 की है. सितंबर तिमाही में कुल खर्च 12.67% बढ़कर ₹4,575.68 करोड़ रहा. कंपनी ने सप्लाई चेन और बिजनेस इनिशिएटिव्स पर ₹51 करोड़ का निवेश किया.
Latest Stories

Bitcoin Reserve : जानें किस देश के पास बिटकॉइन का कितना बड़ा खजाना, कहां ठहरता है भारत?

अक्षय तृतीया पर Jio Gold का ऑफर, डिजिटल गोल्ड खरीदने करने पर मिलेगा 2 फीसदी फ्री सोना

मार्च में औद्योगिक उत्पादन ने पकड़ी रफ्तार, लेकिन FY25 में स्लो रही ग्रोथ
