Budget 2025: बजट में बिहार को क्या-क्या मिला? देखें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा
Budget for Bihar: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी बजट भाषण में बिहार को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. इसमें IIT पटना का विस्तार, मखाना बोर्ड का बनाना, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट जैसे ऐलान शामिल हैं. मखाना बोर्ड के तहत इसमें मखाना उत्पादन करने वाले किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा जिससे उनके प्रोडक्शन में बढ़ोतरी होगी.

Budget 2025 Bihar Announcement: बजट 2025 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश कर रही है. अभी तक वित्त मंत्री ने एग्रीकल्चर, MSME, गिग वर्कर्स सहित बिहार को लेकर कई घोषणाएं की जा चुकी है. वित्त मंत्री ने अपनी बजट भाषण में बिहार को लेकर कई बड़े ऐलान किए हैं. इसमें IIT पटना का विस्तार, मखाना बोर्ड का स्थापना, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट भी शामिल हैं. मखाना बोर्ड के तहत इसमें मखाना उत्पादन करने वाले किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मंत्री का कहना है कि इससे मखाने के प्रोडक्शन में तेजी आएगी.
बिहार के लिए क्या-क्या?
इससे इतर, निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी. इसके जरिये मिथिलांचल क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों को काफी फायदा होगा. उन्हें सिंचाई का पानी भी मिलेगा. इसके अलावा बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान (फूड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट) की शुरुआत की जाएगी. इससे पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य संस्करण के कामों को बढ़ावा मिलेगा. ऐसा होने पर किसानों की कमाई में बढ़ोतरी होगी और युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के मौके भी मिलेंगे. बजट में IIT पटना के विस्तार की भी बात कही गई है.
पिछले बजट में भी हुई थी बिहार की चर्चा
जुलाई 2024 में पेश किए बजट पर भी बिहार को केंद्र में रखकर कई ऐलान किए गए थे. उस वक्त बिहार में तीन एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया था जिसके लिए 26 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. बजट में कहा गया था कि दरभंगा, नालंदा सहित अन्य जिलों को केंद्र सरकार के इस कदम से व्यापक स्तर पर फायदा पहुंचेगा. उस समय वित्त मंत्री ने पटना से पूर्णिया, बक्सर से भागलपुर और वैशाली से दरभंगा के बीच एक्सप्रेसवे बनाने का ऐलान किया था. बक्सर में गंगा नदी पर दो पुल बनाए जाएंगे. इसी के साथ बजट 2024 में बाढ़ पर काबू पाने के लिए सरकार ने कहा था कि वह नेपाल सरकार के साथ मिलकर काम करेगी.
Latest Stories

कौन है पार्थ सारथी बिस्वाल, जो अनिल अंबानी केस में हुए अरेस्ट; जानें कैसे किया फ्रॉड, SBI को भी नहीं बख्शा

28 से 2 अगस्त तक 1 हफ्ते में 1770 रुपये उछला सोना, जानिए किस दिन कितना झुलसा सोने-चांदी का बाजार

Apple को 9,592 हजार लाख रुपये का लगेगा झटका, टिम कुक ने बनाया प्लान, AI पर लगाने जा रहे दांव
